ishantimes

Author name: admin

Breaking News

रामलीला को परिवार सहित लोगों का देखने आना हमारी संस्कृति और धर्म के लिए अच्छी बात: जगद्गुरु कुमार स्वामी

पंचकूला में महिलाओं द्वारा किया जा रहा श्री रामलीला का मंचन रामलीला को परिवार सहित लोगों का देखने आना हमारी संस्कृति और धर्म के लिए अच्छी बात:महाराजधर्म,संस्कृति और महिलाओं को समान और सम्मान को बरकरार रखना ही हमारी प्राथमिकता:नागपालदर्शकों की तालियां और जय श्रीराम जयघोष कलाकारों के लिए पुरूस्कार से कम नहीं:अरुण सूद पंचकूला,(ईशान टाइम्स ) ” प्रभु श्री राम की असीम कृपा से गत चार दिनों से 6 माह से लेकर 83 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा मंचित की जा रही श्री रामलीला में सभी कलाकारों का जोश देखते ही बनता है। उनके अदम्य अभिनय को देखने के उपरान्त उपस्थित सभी दर्शकगण आत्मविभोर हुए बिना नहीं रहते।” ये बात जगद्गुरु महाब्रह्मऋषिश्री कुमार स्वामी महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस वार्ता में उनके साथ संस्थापक एकता नागपाल और अध्यक्ष अरुण सूद, परवीन सरदाना, उपस्थित थे।महाराज ने कहा कि हाल ही में जिस प्रकार से रामलीलाओं का मंचन बढ़ा है और लोग इनको देखने के लिए अपने परिवारों के साथ निकल रहे हैं ये एक अच्छी बात है, ये हिन्दू धर्म और हमारी संस्कृति के प्रचार और प्रसार के लिए बहुत ही उत्तम है।वार्ता के दौरान एकता नागपाल ने बताया कि 91 महिलाओं की टोली ने अभी तक नारद कथा, राम कथा सुनाते शिवजी, रावण वेदवती संवाद, रावण नंदी व् शिव जी संवाद, राजा दशरथ द्वारा संतान प्राप्ति का यज्ञ, राम जन्म, अहिल्या को शिला से मुक्ति, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम विवाह, विवाह उपरान्त अयोध्या आगमन, मंदता कैकेयी संवाद, दशरथ के 2 वचन, राम बनवास का सफल मंचन किया है जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। उन्होंने कहा कि इस अनूठी रामलीला में हम सभी महिलाओं का एक लक्ष्य है कि महिला सशक्तिकरण अभियान में देश की सभी महिलाओं को इसके लिए प्रेरित करना और जिस प्रकार से हमारे वेद पुराणों में हमारे धर्म और संस्कृति के महत्व और महिलाओं को समानता, सम्मानता का स्थान प्राप्त है उसको बनाये रखना और भावी पीढ़ी को मंचन के माध्यम से संजोय रखना और उसकी अनुपालना करने के लिए प्रेरित करना है।इस मौके पर रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण सूद ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारी मातृ शक्ति अपनी अद्भुत प्रतिभा के चलते श्री रामलीला का मंचन कर रही हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।महिलाओं द्वारा रचित इस राम लीला को देखने के लिए लगातार लोगों का तांता लगा रहता है। उन्होंने कहा हजारों की संख्या में लोग इसका मंचन देखने के उपरान्त अपने भावों को नहीं रोक पा रहे और जब दर्शकगण पुरजोर आवाज के साथ जय श्री राम के जय घोष और तालियों के साथ खड़े होकर सभी कलाकारों का अभिवादन करते हैं तो मुझे लगता है इस से बड़ा पुरस्कार किसी कलाकार के लिए और कोई नहीं हो सकता। रामलीला के सभी सदस्यगण पारस्परिक तालमेल के साथ इसके आयोजन को सफल बनाने में दिन रात एक किये हुए है।जिसका परिणाम आज ये है कि महिलाओं द्वारा मंचित इस राम लीला को देखने चंडीगढ़, पंचकूला मोहाली और आसपास तो छोड़िये अन्य क्षेत्रों से भी इसको देखने आ रहे है। हमारा भी यही उद्देश्य है कि देश में सभी लोगों को राम लीला को देखने के लिए जाना चाहिए और प्रभु श्री राम द्वारा दर्शाये मार्ग पर चलने का स्वयं और अपने बच्चों को भी उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए |उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा मंचित इस रामलीला को देखने के लिए आमजन के अलावा विभिन्न प्रबुद्ध लोग हरियाणा के राज्यपाल माहिम की धर्मपत्नी प्रथम प्रदेश महिला नागरिक मित्रा घोष, विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध जगद्गुरु महाब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी महाराज, हरियाणा विधानसभा के उप स्पीकर कृष्णा लाल मिड्डा, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, हरियाणा भाजपा पंचकुला के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल और नगर निगम चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला, जी बी रियलिटी के चेयरमैन गुरवींदेट भट्टी, हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया, सामाजिक समरसता उत्तर क्षेत्र के प्रमोद कुमार और महामंडलेश्वर सोनाक्षी महाराज,गौरव गौतम, खेल मंत्री हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आई पी एस, आई जी पुलिस, पुष्पेंद्र कुमार,चंडीगढ़ सासंद मनीष तिवारी, स्वामी रमणीक जी महाराज, वागीश स्वरूप स्वामी जी , पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जज जगमोहन बंसल,पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, एस.एस.पी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर आई.पी.एस रोशन लाल जिंदल, जगदगुरु स्वामी विकास दास महाराज, मां कमली माई पीठा हरिश्वर श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर, मां कमलीनंद गिरी महाराज,डॉक्टर दिनेश गर्ग, काशी विद्युत परिषद कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, रमणीक महाराज रोशन लाल जिंदल ने रामलीला में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।

Breaking News

भारत की धरती पर सजीव होता विविधताओं का उत्सव

विश्व पर्यटन दिवस 2025 : विशेष मनोज वत्स हर साल 27 सितम्बर को मनाया जाने वाला विश्व पर्यटन दिवस यह याद दिलाता है कि पर्यटन केवल घूमने-फिरने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह किसी राष्ट्र की आर्थिक सुदृढ़ता, सामाजिक साझेदारी और सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने वाला स्तंभ है। इस वर्ष की थीम “पर्यटन और हरित निवेश” भविष्य के लिए उस सोच को बल देती है, जिसमें पर्यटन का विकास पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत प्रथाओं के साथ हो। भारत: विविधता में एकता का पर्यटन स्थल भारत के पास दुनिया के सबसे अनूठे पर्यटन अनुभव मौजूद हैं। उत्तर में हिमालय की बर्फीली चोटियाँ हैं, तो दक्षिण में समुद्र के विस्तृत तट। वाराणसी, बोधगया और अमृतसर जैसे तीर्थ स्थल आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं, वहीं जयपुर, उदयपुर और आगरा जैसे शहर इतिहास और स्थापत्य कला की कहानियाँ सुनाते हैं। केरल के बैकवाटर्स हों या लद्दाख की वादियाँ, भारत का हर कोना पर्यटकों के लिए नया अनुभव है। अर्थव्यवस्था और रोजगार का आधार भारत का पर्यटन उद्योग आज तेजी से उभरते क्षेत्रों में गिना जाता है। यह देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है और करोड़ों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का साधन बन चुका है। ग्रामीण इलाकों में होम-स्टे, स्थानीय गाइडिंग, हस्तशिल्प और लोककला से जुड़ी पहलें न केवल रोजगार बढ़ा रही हैं बल्कि पलायन की समस्या को भी कम कर रही हैं। सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व पर्यटन ने भारतीय समाज में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सद्भावना को नया आयाम दिया है। विभिन्न धर्मों, भाषाओं और परंपराओं के बीच संवाद बढ़ा है। महिला सशक्तिकरण और युवा उद्यमिता को पर्यटन ने विशेष बल दिया है। यह क्षेत्र स्थानीय कला, खानपान और संगीत को वैश्विक पहचान दिलाने में सेतु का काम कर रहा है। सॉफ्ट पावर और भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूत करता है। इनक्रेडिबल इंडिया और देखो अपना देश जैसे अभियानों ने भारत की छवि को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। जी-20 जैसे वैश्विक आयोजनों ने हमारे सांस्कृतिक वैभव और आधुनिक सुविधाओं को विश्व समुदाय के सामने रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई गति मिली है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज का महाकुंभ न केवल आस्था का केंद्र बने हैं, बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की धार्मिक पर्यटन शक्ति को भी उजागर किया है। भविष्य की संभावनाएँ भारत अब दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन बाजारों में शामिल होने की राह पर है। डिजिटल प्लेटफॉर्म, वर्चुअल टूर, एआई आधारित यात्रा मार्गदर्शन और बेहतर परिवहन सुविधाओं ने पर्यटन को नई दिशा दी है। खासकर युवाओं और मिलेनियल्स के लिए साहसिक खेल, वेलनेस टूरिज्म और अनुभव-आधारित यात्रा नए अवसर लेकर आ रहे हैं। भारत के पास प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक धरोहर का अनूठा संगम है। यदि पर्यटन विकास को पर्यावरण-संवेदनशील और आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए तो भारत न केवल वैश्विक पर्यटन शक्ति बनेगा, बल्कि अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के दम पर विश्व का नेतृत्व भी करेगा।विश्व पर्यटन दिवस हमें यही संदेश देता है—भारत की धरती हर यात्री के लिए एक नया अनुभव, एक नई प्रेरणा और एक नई ऊर्जा संजोए हुए है।

Breaking News

“सफेद मोर से भी कम दिखाई देते हैं विधायक चंद्रमोहन” – ओ. पी. सिहाग का तंज

लंबे समय बाद पंचकूला की जनता ने देखे अपने विधायक, पीपल्स फ्रंट व जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा – अब सिर्फ दिखने से काम नहीं चलेगा, धरातल पर करना होगा काम पंचकूला, 26 सितंबर (ईशान राय ,ब्यूरो ईशान टाइम्स), पंचकूला की राजनीति में हलचल उस समय तेज़ हो गई जब पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिला अध्यक्ष ओ. पी. सिहाग ने स्थानीय विधायक चंद्रमोहन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “जिस तरह सफेद मोर कभी-कभार ही दिखाई देता है, वैसे ही पंचकूला के लोग अपने विधायक के दर्शन करते हैं। आज तो लोगों ने लंबे समय बाद उन्हें देखा है।” सिहाग ने कहा कि पंचकूला की जनता कई महीनों से अपने मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को तलाश रही थी, लेकिन वे शायद ही कभी क्षेत्र में दिखाई देते हैं। “आज जब लोग उन्हें देखकर चौंक उठे तो माहौल कुछ वैसा ही था जैसा बरसात के बाद अचानक सफेद मोर नजर आ जाए।” जनता की समस्याओं पर उठाए सवाल ओ. पी. सिहाग ने कहा कि पंचकूला की जनता पानी-बिजली की किल्लत, टूटे-फूटे रास्ते, ट्रैफिक जाम, गंदगी, सेक्टरों की बदहाल व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। इन गंभीर मुद्दों पर विधायक की चुप्पी और अनुपस्थिति ने नागरिकों को निराश किया है। उन्होंने कहा कि जनता विधायक से उम्मीद करती है कि वे सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हर वक्त उनके बीच मौजूद रहें और समस्याओं के हल की दिशा में ठोस कदम उठाएं। अब जनता को दिखाना होगा भरोसा सिहाग ने कहा कि विधायक को अब केवल दिखावे से आगे बढ़कर वास्तव में काम करना होगा। “जनता ने राहत की सांस तो ली है कि आखिरकार उन्हें अपने विधायक दिख गए, लेकिन असली राहत तब मिलेगी जब उनकी परेशानियों का समाधान धरातल पर होगा। पंचकूला जैसे वीआईपी शहर की समस्याओं को अनदेखा करना जनता के साथ अन्याय है।” गंभीर होकर निभाएं जिम्मेदारी ओ. पी. सिहाग ने उम्मीद जताई कि विधायक चंद्रमोहन अब पंचकूला की जनता के बीच ज्यादा सक्रिय रहेंगे और जिम्मेदारी निभाने में गंभीरता दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक का कर्तव्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता के दुख-दर्द को दूर करना है।

Breaking News

लद्दाख : आंदोलन की आग या शांति का संदेश?

संजय राय, लद्दाख, जिसे आमतौर पर शांति, ठंडे मौसम और आध्यात्मिक सुकून की धरती माना जाता है, हाल के दिनों में अचानक चर्चा का केंद्र बन गया। लेह-कारगिल की ऊँचाइयों पर जहां अब तक बौद्ध मठों की घंटियाँ और पर्यटकों की चहल-पहल सुनाई देती थी, वहीं अब पत्थरबाज़ी, सरकारी गाड़ियों में आगज़नी और तनावपूर्ण नारे गूंज उठे। यह वही इलाका है, जो भारत-चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नज़दीक है और जहाँ कुछ समय पहले तक दोनों देशों की सेनाएँ आमने-सामने खड़ी थीं। हालाँकि अब हालात सामान्य बनाने के लिए कई दौर की वार्ताएँ हो चुकी हैं। लेकिन लद्दाख के भीतर का असंतोष एक अलग ही कहानी कह रहा है। आंदोलन की जड़ें स्थानीय लोगों की मुख्य मांगें हैं—लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए और उसे संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत विशेष संरक्षण मिले। 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग कर जब लद्दाख को केंद्रशासित क्षेत्र बनाया गया, तब लोगों ने सोचा था कि अब क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और स्थानीय आकांक्षाएँ पूरी होंगी। लेकिन राज्य का दर्जा न मिलने और राजनीतिक अधिकारों के सीमित होने से असंतोष लगातार पनपता रहा। सोनम वांगचुक की भूमिका प्रसिद्ध शिक्षाविद् और पर्यावरण चिंतक सोनम वांगचुक का आमरण अनशन इस असंतोष का प्रतीक बना। हालांकि उन्होंने शांति की अपील करते हुए अपना अनशन तोड़ा, लेकिन उनके आंदोलन ने युवाओं में उबाल पैदा किया। हाल की हिंसक घटनाओं को देखकर यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर शांत माने जाने वाले लद्दाख में इस तरह की आग कैसे भड़क उठी? प्रशासनिक सख्ती विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए। हालात काबू में रखने के लिए प्रशासन को कर्फ़्यू और इंटरनेट बंदी जैसे कदम उठाने पड़े। लेह और कारगिल में अब रैलियों और बड़े जमावड़ों पर पाबंदी लागू है। इस बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। आगे का रास्ता लद्दाख भले ही भौगोलिक रूप से छोटा और जनसंख्या के लिहाज़ से सीमित क्षेत्र हो, लेकिन इसकी सामरिक और सांस्कृतिक अहमियत बेहद बड़ी है। भारत सरकार के लिए यह आसान नहीं होगा कि वह इसे पूर्ण राज्य बना दे, क्योंकि इसी तरह की मांगें जम्मू-कश्मीर और दिल्ली से भी उठ रही हैं। फिर भी लद्दाख के लोगों की उम्मीदें और उनका आक्रोश अनदेखा भी नहीं किया जा सकता। निष्कर्ष लद्दाख के मौजूदा हालात हमें यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हिंसक प्रदर्शन वास्तव में किसी समाधान की ओर ले जाएंगे, या फिर संवाद और धैर्य ही इस ठंडी धरती की असल पहचान को बनाए रख पाएंगे। सवाल यही है—लद्दाख का भविष्य ‘जेन ज़ी’ अंदाज़ की सड़क पर तय होगा, या फिर वह अपनी प्राचीन शांति और धैर्य की परंपरा को जीवित रखेगा?

Breaking News

लघु फिल्म ‘चलो जीते है’ को युवाओं ने खूब सराहा

पंचकूला,कमल कलसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल पर आधारित लघु फिल्म ‘चलो जीते है’ को पंचकूला के युवाओ ने खूब पसंद किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नई पीढ़ी को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने और जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देने के लिए भाजपा जिला संगठन की तरफ से ज़िले के हर वर्ग और आयु के युवाओ, स्कूली छात्र छात्रों और आर्थिक दृष्टी से कमज़ोर बच्चो को ‘चलो जीते है’ फिल्म को निःशुल्क दिखाने की व्यवस्था की गयी थी। अजय मित्तल ने बताया, ‘चलो जीते है’ फिल्म को ज्यादा से ज्यादा युवाओ को दिखाने के लिए एक जिला स्तरीय टीम का भी गठन किया था, जिसमे संगीता बैंसला को जिला संयोजक, जसवीर गोयत और मंगत राम स्याल को सह संयोजक की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। जिला संयोजक संगीता बैंसला ने बताया, सप्ताह भर दिखाए गए इस फ्री शो को ज़िले के लगभग दो से तीन हज़ार युवाओ के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने भी देखा और इसकी सराहना की।

Breaking News

अजय मित्तल धर्मपत्नी संग पहुंचे कालका शक्तिपीठ, हवन-यज्ञ कर ज़िले की खुशहाली की कि कामना

पंचकूला,कमल कलसी,भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने धर्मपत्नी बिंदु मित्तल संग शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन कालका के प्राचीन काली माता मंदिर में हवन यज्ञ कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तेजिंदर गुप्ता (टोनी), जिला प्रवक्ता तेजिंदर गुप्ता, वरिष्ठ नेता विजय कालिया, वरिष्ठ नेत्री बबली शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख चंदा शर्मा, पम्मी कोहली, किशोरी लाल सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, साधना और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। उन्होंने कहा, कालका शक्ति पीठ की पूरे उत्तर भारत में बड़ी महिमा है, सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा तय करके माँ काली के भक्त बड़ी संख्या में कालका आते है। मित्तल ने कहा, हरियाणा टूरिज्म के दृष्टिकोण से कालका धार्मिक पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा धार्मिक स्थान है।

Breaking News

हरियाणा राज्य के रायपुररानी निवासी राजन शर्मा ने किया नाम रोशन

NPC Mr. Haryana Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन पंचकूला,(कमल कलसी,ईशान टाईम्स)।जिला पंचकूला के ब्लॉक रायपुररानी निवासी बॉडीबिल्डर और पावरलिफ्टर युवा राजन शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 23 वर्षीय राजन ने हाल ही में कुरुक्षेत्र में आयोजित NPC Mr. Haryana Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन कर Men’s Physique कैटेगरी में 2nd स्थान और Bodybuilding कैटेगरी में 3rd स्थान हासिल किया है।23 साल की उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम पंचकूला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व सफल फिटनेस ओर हेल्थ कोच बनेराजन अब युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस अपनाने का संदेश देते हैं, ये उनका कहना है।राजन शर्मा कहते है “सपनों को हक़ीक़त में बदलने के लिए मेहनत, अनुशासन और सही सोच ज़रूरी है। अगर आप ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं।” गाँव और परिवार की ख़ुशी राजन के पिता अश्वनी कुमार ने कहा “राजन ने हमेशा हमें गर्व करने का मौका दिया है। उसकी मेहनत रंग लाई है।” गाँववाले भी राजन की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे और कहते हैं कि वे अब युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। विशेषज्ञों की राय युवाओं के लिए संदेश राजन का मानना है कि –✔ रोज़ व्यायाम करें✔ संतुलित आहार लें✔ नशे से दूर रहें✔ मेहनत और अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाएँ निष्कर्ष राजन शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। NPC Mr. Haryana Championship 2025 में उनकी यह जीत न सिर्फ़ उनके करियर का सुनहरा अध्याय है बल्कि हरियाणा के खेल जगत में नई ऊर्जा भरने वाली उपलब्धि भी है।

Breaking News

श्री राम जी ने उठाया शिव धनुष पंडाल में गूंज उठे जयकारे

सीता स्वयंवर की लीला ने मन मोहा चंडीगढ़ (ईशान राय , ईशान टाईम्स): उत्तराखंड जनसेवा एवं सांस्कृतिक मंच चंडीगढ़ द्वारा,आज सैक्टर 28 बी में रामलीला के तीसरे दिन के सीता स्वयंवर,अहिल्या उद्धार,दिखाया गया जिसे देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।आधुनिक तकनीक, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति और भक्ति माहौल ने रामलीलाओं को सभी के लिए अविस्मरणीय बना दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। रामलीला मंचन देखने के लिएआसपास के सेक्टरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धा और भक्ति के इस माहौल में मंचन देर रात तक चलता रहा। जनकपुरी में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा की और शर्त रखी कि जो शिव जी के धनुष को उठा कर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, वही सीता से विवाह करेगा। बड़े-बड़े राजाओं ने प्रयास किया, पर धनुष हिला तक न सके। इसी बीच प्रभु श्रीराम ने सहजता से धनुष उठा लिया, जो टूट गया। शहर में पहली बार पारम्‍परिक एवं आधुनिक नाट्य प्रस्‍तुति के संगम से आयोजित यह रामलीला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी ​हुई है।मुख्य अतिथि साहिब सिंह पंवार व जब्बर सिंह नेगी  रामलीला की तारीफ की और खुशी जताई कि रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों ने मर्यादित भाषाशैली का प्रयोग कर जनता का मन मोहा लिया । इस मौके पर सभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्य मौजूद थे।

Breaking News

70 पुलिस कर्मियों व आमजन ने किया रक्तदान

पंचकूला,कमल कलसी, 26 सितंबर सेवा पखवाड़ा के तहत सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय के बाहर पंचकूला पुलिस की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर रैंक से लेकर सिपाही रैंक तक के पुलिसकर्मियों सहित आम नागरिकों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत डीसीपी श्रीमती सृष्टि गुप्ता ने की। उन्होंने रक्तदान करने वालों से मुलाकात कर उनकी सराहना की और उन्हें असली ‘दानवीर’ बताया। इस दौरान जिला उपायुक्त सतपाल शर्मा भी शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संगठन का भी विशेष योगदान रहा, जिसमें अध्यक्ष अंकुर कपूर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं सेक्टर-32, चंडीगढ़ स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल की टीम ने संपूर्ण चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर एसीपी दिनेश भी मौजूद रहे।शिविर में पुलिस कर्मियों और नागरिकों सहित 70 ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के समापन पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और उनका धन्यवाद व्यक्त किया।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा– “रक्तदान सेवा का सबसे सुंदर तरीका है, जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में मानवता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करता है। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने इस नेक कार्य में भाग लेकर दूसरों के जीवन में रोशनी बिखेरने का संकल्प लिया।,

Breaking News

नेताओं के चमचे और भक्त मानव समाज के लिए खतरा है

इंद्र यादव – स्वतंत्र लेखक,भदोही ( यूपी ), भारत की राजनीति एक रंगमंच है, और इस मंच पर दो ऐसे पात्र हैं जो बिना स्क्रिप्ट के भी हर दृश्य में चमकते हैं—चमचे और भक्त। ये वो लोग हैं जो न तो संविधान में दर्ज हैं, न ही सरकारी रजिस्टर में, मगर फिर भी हर रैली, हर टीवी डिबेट, और हर सोशल मीडिया थ्रेड में इनकी उपस्थिति अनिवार्य है।चमचा बोले तो वफादारी का दूसरा नाम है गुरु। चमचा कोई नई प्रजाति नहीं है। ये वो लोग हैं जो अपने नेता के हर फैसले को, चाहे वह कितना भी अव्यवहारिक हो, सिर-आंखों पर चढ़ाते हैं। अगर नेता कहे कि चांद पर खेती होगी, तो चमचा तुरंत ट्रैक्टर की बुकिंग शुरू कर देगा। इनकी खासियत है कि ये सवाल नहीं करते, सिर्फ तारीफ करते हैं। चाहे नेता जी की नीति से महंगाई आसमान छूए या सड़कों पर गड्ढे गहरे हों, चमचा हर हाल में कहेगा, “ये सब तो दीर्घकालिक रणनीति है, तुम्हें क्या समझ आएगा!” चमचे हर पार्टी में हैं। ये रंग-बिरंगे झंडों के पीछे एकजुट होकर नारे लगाते हैं, और अगर मौका मिले तो विरोधियों को ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हटते। इनका सबसे बड़ा हथियार है—तर्कहीन तर्क। जैसे, “हमारे नेता ने ये गलत किया, लेकिन तुम्हारे नेता ने तो वो गलत किया था!” इस तर्क का जवाब देना वैसा ही है जैसे समुद्र में नमक की मात्रा गिनना। चमचे का उन्नत संस्करण है। जहां चमचा वफादारी में डूबा रहता है, वहीं भक्त आस्था के सागर में गोते लगाता है। भक्त के लिए नेता सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि एक अवतार है। अगर नेता जी ने ट्वीट किया कि “सूरज आज नीला है,” तो भक्त न सिर्फ नीले सूरज की तस्वीरें ढूंढ लेगा, बल्कि विरोधियों को “सूरज-अंधा” भी करार दे देगा। भक्तों की खासियत है कि वे हर आलोचना को देशद्रोह और हर सवाल को साजिश मानते हैं। अगर आप कहें कि “नेता जी की नीति से बेरोजगारी बढ़ी,” तो भक्त तुरंत जवाब देगा, “तुम्हें क्या पता, ये सब 2047 के विकसित भारत का मास्टरप्लान है!” भक्तों का सोशल मीडिया अकाउंट एक तीर्थस्थल है, जहां हर पोस्ट में “जय श्री” से लेकर “विकास की गंगा” तक का जिक्र होता है। चमचे और भक्त में अंतर समझना मुश्किल है, लेकिन अगर गौर करें तो चमचा जमीनी स्तर का सिपाही है, जो रैलियों में पानी की बोतलें बांटता है और स्थानीय कार्यकर्ताओं को खुश रखता है। वहीं भक्त डिजिटल योद्धा है, जो व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर हर ऑनलाइन बहस में कूद पड़ता है। चमचा ज्यादातर व्यक्तिगत लाभ के लिए निष्ठा दिखाता है—शायद एक टिकट, एक ठेका, या कम से कम एक सेल्फी। भक्त का मकसद बड़ा होता है—वो अपने नेता को इतिहास के पन्नों में अमर करना चाहता है, भले ही इसके लिए उसे तथ्यों को थोड़ा मोड़ना पड़े। ऐसा लगता है जैसे स्कूल में जब ज्ञान बंट रहा था तो उस समय चमचे और भक्त नेताजी के रैली की तैयारी में जुटे थे।चमचे और भक्त भारतीय राजनीति के मसाले हैं। बिना इनके, रैलियां सूनी, टीवी डिबेट बेस्वाद, और ट्विटर शांत होता। लेकिन इनकी अतिशयोक्ति कई बार लोकतंत्र के लिए चुनौती बन जाती है। जब सवाल पूछने की जगह तारीफ करने की होड़ लगती है, तो जवाबदेही कमजोर पड़ती है। फिर चाहे सड़क पर गड्ढा हो या नीति में खामियां, सब “नेता जी की माया” में ढक जाता है। हमें लगता है जैसे चमचे और भक्त, दोनों ही भारतीय राजनीति के रंग हैं। इनके बिना शायद हमारा लोकतंत्र इतना जीवंत न होता। लेकिन अगर आप भी कभी चमचागिरी या भक्ति के रास्ते पर निकलें, तो एक बार रुककर सोच लें—क्या आप अपने नेता के लिए बोल रहे हैं, या अपने विवेक के लिए।

Scroll to Top