ishantimes

Author name: admin

Breaking News

CM seeks blessings at Shri Mata Mansa Devi Temple on second day of Chaitra Navratri

CM extends Chaitra Navratri greetings to the people Panchkula, March 31-(Ishan Rai),Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini along with his family, visited Shri Mata Mansa Devi Temple on the second day of Chaitra Navratri. He offered prayers and sought blessings from the Mata. After this, the Chief Minister reached Yagnyashala and performed Havan. His wife, Smt. Suman Saini, and son, Vinay Saini, also participated in the rituals and received blessings. The Chief Minister extended his greetings and best wishes to the people of Haryana on the occasion of Chaitra Navratri. He prayed for the well-being, peace, and prosperity of the state and hoped that the people would continue to contribute to the state’s development.

General

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्यदिवस को 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर में सुनी जाती हैं समस्याएं पंचकूला, 31 मार्च(ईशान राय,ईशान टाइम्स)      उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलावासियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।   उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।  उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग,  सहित अन्य विभाग  उपस्थित रहते हैं।

Breaking News, General

गेंहू खरीद कल से, तैयारियां पूृरी नहीं, बारदाना और गेंहू उठान का टेंडर तक नहीं: कुमारी सैलजा

प्रदेश की मंडियों में कही सरसों की खरीद नहीं तो कही पर उठान न होने से किसान हुए परेशान चंडीगढ़, 31 मार्च( संजय राय ,ईशान टाइम्स ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा भले ही किसान हितेषी होने का दावा करे पर किसान हितों की अनदेखी करने में सबसे आगे रहती है। एक अप्रैल से प्रदेश में गेंहू की खरीद शुरू होनी है पर अभी तक कोई तैयारी नहीं है, बारदाना और गेंहू उठान के लिए अभी तक टेंडर तक जारी नहीं किए गए है, मंडियों में न तो पीने के पानी का उचित प्रबंध हैै और न ही स्ट्रीट लाइटें ठीक की गई है। सरकार अभी तक केवल घोषणाएं करने में लगी हुई है जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश सरकार को इस दिशा में कठोर कदम उठान चाहिए और किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखना चाहिए। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार सरसों खरीद के नाम पर सरकार किसानों के साथ खेल कर रही है। अधिकारी मनमानी कर रहे है, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल में रविवार को तो सरसों की खरीद तक नहीं हुई और जहां पर खरीद की गई है वहां पर उठान नहीं हो रहा है या उठान बहुत ही धीमा है, दोनों स्थितियों में परेशानी किसानों को ही उठानी पड़ रही है। हिसार अनाजमंडी में 12149 क्विंटल सरसों की खरीद हुई पर उठान मात्र तीन हजार क्विंटल का ही हुआ। इस मंडी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, मंडी में पेयजल तक का उचित प्रबंध नहीं है, स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी रहती है। फतेहाबाद की मंडियों में भी ऐसे ही हालात है वहां पर भी अधिकतर सरसों का उठान नहीं हुआ हैै। सिरसा की मंडी मेंं खरीदी गई सरसों की आधी सरसों का भी उाठान नहीं हुआ है, एक ओर जहां आढ़ती परेशान है उससे कही अधिक परेशानी किसानों को हो रही है। चरखी दादरी और पानीपत में भी स्थिति लचर बनी हुई है, मंडियों में किसानों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह केवल कागजों तक ही सीमित है। कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि उसने रबी सीजन 2025-26 के लिए गेंहू, सरसों, जौ, चना, मसूर व सूरजमुखी की खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। खरीद एजेंसी खाद्य एवं आपूर्ति नागरिक उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 30 प्रतिशत, हैफेड द्वारा 40 प्रतिशत, हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 20 प्रतिशत तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 10 प्रतिशत की खरीद की जानी है। गेहूं, जौ और चने की खरीद एक अप्रैल से आरंभ होगी, जबकि सूरजमुखी की खरीद एक जून से आरंभ होगी। एक ओर सरकार गेंहू खरीद की पूरी तैयारियों का दावा कर रही है जबकि अभी तक बारदाना और गेंहू उठान तक के टेंडर नहीं हुए है। सरसों खरीद का भुगतान भी देरी से हो रहा है। किसान मंडी में फसल लेकर पहुंच रहा है उसे बुनियादी सुविधाएं तो मिलनी चाहिए, पेयजल का उचित प्रबंध किया जाए, स्ट्रीट लाइट का ध्यान रखा जाए। डीजीसीए का पीडब्ल्यूडी की छुट्टी करना सरकार के लिए शर्म की बात कुमारी सैलजा ने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट के कामकाज में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जो धांधली की हैै उस पर भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नाराजगी जताना और लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) की छुट्टी कर देना प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात है। हिसार एयरपोर्ट पर रनवे और इसके चारों और बाउंड्री वॉल को लोक निर्माण विभाग ने बनाया है। 180 करोड़ की बाउंड्री वॉल बिना नींव के बनाने का आरोप डीजीसीए ने एक रिपोर्ट में लगाया है। डीजीसीए के अफसरों ने रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन पीडब्ल्यूडी को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जिसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी ही निगरानी में कराएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जो भी किया हैे उसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को दंडित किया जाए।

Breaking News

माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी हुए नतमस्तक

पंचकूला, 31मार्च (ईशान राय)।चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी धर्मपत्नी और बेटे के साथ शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश व प्रदेश वासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन अपने परिवार के साथ माता के दर्शनों के लिए पहुंचे और इस अवसर पर उन्होंने माता मनसा देवी का आशीर्वाद लिया और पूजार्चना की और हवन यज्ञ में आहुति डाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश में प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रों का कल शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में माता ठेका ताकि हमारा हरियाणा स्वस्थ समृद्ध और विकास की नई सीढ़ियों पर चढ़ता रहे उन्होंने मां दुर्गा के चरणों में यह भी प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री के लिए विकसित भारत संकल्प में हरियाणा उसे कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह और नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आज हरियाणा में देश के देश के गृहमंत्री अमित शाह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज ओगृहा धाम हिसार में छात्रों के लिए अलग ब्लॉक का उदघाटन करने व महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का उदघाटन व अन्य सौगाते देने आ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा के लिए गर्व और गौरव का दिन है। हरियाणा को दो बड़ी तेल मिल मिलने पर बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हरियाणा प्रदेश में आ रहे हैं और हरियाणा को दो बड़ी सौगात देंगे पहले हवाई अड्डा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए आने जाने की सुविधा मिलेगी और नरेंद्र मोदी यहां से जहाज अयोध्या धाम के लिए जाएगा इसका शुभारंभ करेंगे और इसके अलावा एक टर्मिनल का भी शीला न्यास करेंगे और इसके अलावा यमुनानगर नगर के अंदर 800 मेगावाट का एक थर्मल पावर की यूनिट क्योंकि आने वाला समय बिजली के और पावर के ऊपर है लोगों को ज्यादा बिजली उपलब्ध हो 1800 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे और इसका लाभ हरियाणा के निवासियों को मिलेगा हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का रोहतक में प्रदेश मुख्यालय है और यह मुख्यालय पंचकूला में बने इसके प्रयास पर बोलते हुए कहा कि हमारे हर जिले में कार्यालय है और प्रदेश का कार्यालय रोहतक और पंचकूला में है उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी के कार्यों की बात है जो चलता रहता है। इस अवसर पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व को मालूम है। उन्होंने कहा कि यहां यह नहीं पता चला कि किसी कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बना दिया जाए यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हरियाणा में बेटियों के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने की बात पर बोलते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की जमीन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी और इसके बहुत ही सार्थक नतीजा निकले हैं और कई बेटियों के जीवन बच्चे हैं उन्होंने कहा कि आज बेटियां भारत के विकास में अहम भूमिका अदा कर रही है इस प्रकार की कृति समाप्त हो सरकार गंभीरता से इसके ऊपर काम कर रही है।

Breaking News, General

हिन्दू संस्कारों की ऊँचाई दर्शाता “सौग़ात-ए-मोदी” कार्यक्रम: प्रो. विधु रावल

मोदी सरकार ने रमजान के पवित्र महीने में “सौग़ात-ए-मोदी” योजना के अन्तर्गत लगभग 32,000 मस्जिदों के माध्यम से रमजान किट बाँटने सौम्य कदम उठाया है। यह योजना उस हिन्दू मन की सहज अभिव्यक्ति है, जो प्रजा को अपना परिवार मानता है। हिन्दू संस्कारों की गहराई में बसा है यह विश्वास कि राजा का कर्तव्य केवल शासन करना नहीं, बल्कि हर दिल तक पहुँचना है, चाहे वह किसी भी आस्था को मानने वाला हो। “वसुधैव कुटुम्बकम्”-यह विश्व एक परिवार है, का यह संदेश हिन्दू धर्म की आत्मा से निकला है, और मोदी जी इस योजना के माध्यम से इसे साकार कर रहे हैं। यह हिन्दू संस्कारों की वह उदारता है, जो भेदभाव को कभी स्वीकार नहीं करती, बल्कि हर प्राणी को एक समान नज़रों से देखती है। करुणामयी हिन्दू मन की यह विशालता और उदारता दर्शाता है। यह मोदी जी के स्वाभाविक हिन्दू मन और संस्कारों का सहज प्रवाह है। हिन्दू धर्म का इतिहास इस सत्य का साक्षी है। प्रभु श्रीराम ने जब रावण पर विजय प्राप्त की, तो उनके हृदय में घृणा का भाव नहीं था; उन्होंने विभीषण को न केवल शरण दी, बल्कि उसे सम्मान के साथ लंका का सिंहासन सौंपा। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में उपदेश दिया, “सर्वभूतहिते रताः”—सच्चा धर्म वही जो सभी के कल्याण में लगा हो। कंस जैसे अत्याचारी को भी उन्होंने सुधरने का अवसर दिया, क्योंकि हिन्दू संस्कार विरोधी को भी अपनेपन से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं। महाराजा अशोक ने युद्ध छोड़कर प्रजा की सेवा को चुना, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से लड़ते हुए भी युद्ध बंधी मुस्लिम सैनिकों की आस्था का सदा सम्मान किया। स्वामी विवेकानंद ने विश्व मंच पर गर्व से कहा कि हमारा धर्म सहिष्णुता और स्वीकृति का पाठ पढ़ाता है। यह हिन्दू संस्कारों की वह ऊँचाई है, जो कभी किसी को पराया नहीं मानती। मोदी जी का यह कदम उसी परंपरा का एक और स्वर्णिम पन्ना है—जहाँ रमजान के महीने में अपने मुस्लिम भाइयों-बहनों के साथ खुशियाँ बाँटना एक स्वाभाविक हिन्दू कर्तव्य बन जाता है। इसके विपरीत, कांग्रेस और अन्य दलों ने वर्षों तक जो नीति अपनाई, वह हिन्दू संस्कारों की इस पवित्रता से कोसों दूर थी। अपने को पंथनिरपेक्ष दिखाने के नाम पर उन्होंने हिन्दुओं को नीचा दिखाया, उनकी भावनाओं को कुचला, और मुसलमानों को केवल वोट बैंक बनाकर रखा। 1986 में शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैंसले के विरुद्ध जाकर कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए मुस्लिम महिलाओं का हक़ दबाया गया। यह कोरा तुष्टिकरण था, शर्मनिरपेक्षता थी। कांग्रेस की नीतियों ने सदा समाज में दरारें पैदा कीं, मुस्लिम समुदाय को मुख्यधारा से अलग-थलग रखा। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इस दोगलेपन को ख़त्म किया। ट्रिपल तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला, उज्ज्वला योजना से हर घर में चूल्हा जला, और अब रमजान किट के साथ यह संदेश दिया कि मुसलमान इस देश की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा हैं। यह कोई उपकार नहीं, बल्कि हिन्दू मन का वह सहज भाव है, जो हर नागरिक को साथ लेकर चलना चाहता है। यह तो बस उस हिन्दू संस्कार का प्रतीक है, जो हर पर्व को सबके साथ मिलकर मनाने में विश्वास रखता है। यह हिन्दू बल की वह शक्ति है, जो न झुकती है, न किसी को नीचा दिखाती है, बल्कि सबको अपने आलिंगन में लेती है। मोदी जी ने दिखाया कि सच्चा शासक वही, जो प्रजा के हर रंग को अपनाए, हर आस्था का सम्मान करे। “सौग़ात-ए-मोदी” केवल एक योजना नहीं, बल्कि हिन्दू संस्कारों का वह जीवंत प्रमाण है, जो सहअस्तित्व और मानवता का संदेश देता है। यह योजना हिन्दू धर्म के उस प्राचीन मंत्र को दोहराती है—“सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः”—सब सुखी हों, सब स्वस्थ हों। यहाँ कोई तुष्टिकरण नहीं, केवल हिन्दू मन की वह विशालता है, जो अपने नागरिकों को एक परिवार की तरह देखती है। यह न तो शोर मचाने वाली घोषणा है और न ही किसी समुदाय को रिझाने का ढोंग है, बल्कि इस योजना में श्रीराम की करुणा, श्रीकृष्ण की उदारता, संतों की एकता और सम्राटों की सेवा का संगम है। जहाँ कांग्रेस ने तुष्टिकरण से समाज को बाँटा, वहीं मोदी जी ने अपने हिन्दू संस्कारों से उसे जोड़ा। हर रमजान किट के साथ यह संदेश गूँजता है कि हम सब एक हैं—और यह एकता ही हिन्दू संस्कारों की सबसे बड़ी ताकत है। मोदी जी ने हिन्दू धर्म की उस अमर परंपरा को साकार किया, जो प्रेम, सम्मान और सहयोग से विश्व को एक परिवार बनाती है।

UP Board Result 2025
Education

UP Board Result 2025 घोषित! अभी चेक करें 10th class up board result और 12th up board result

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा up board result 2025 की घोषणा जल्द होने वाली है। इस साल परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह तक पूरा हो सकता है, और परिणाम 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किए जाने की संभावना है। UP Board Result 2025 कब घोषित होगा? UPMSP हर साल 10th class up board result और 12th up board result अप्रैल के महीने में जारी करता है। पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो 2024 में up board result 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। इसी तरह, 2023 में यह 25 अप्रैल और 2022 में 18 जून को आया था। इस वर्ष यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। UP Board Result 2025 कैसे चेक करें? छात्र अपने परिणाम निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं: स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया: UP Board 10th & 12th Result 2025 – पिछले वर्षों का ट्रेंड वर्ष 10वीं का परिणाम 12वीं का परिणाम 2024 20 अप्रैल 20 अप्रैल 2023 25 अप्रैल 25 अप्रैल 2022 18 जून 18 जून UP Board Result 2025 के बाद क्या करें? 10वीं पास करने के बाद विकल्प 12वीं पास करने के बाद विकल्प UP Board Result 2025 पर प्रभाव डालने वाले कारक निष्कर्ष up board result 2025 की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। छात्र अपने परिणाम की जांच करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें। परीक्षा के बाद करियर विकल्पों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना बनाना भी जरूरी है। FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) Q1: UP Board Result 2025 कब जारी होगा? A: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। Q2: मैं UP Board Result 2025 कैसे चेक कर सकता हूँ? A: आप upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। Q3: क्या 10th class up board result और 12th up board result एक ही दिन घोषित होंगे? A: हां, यूपी बोर्ड आमतौर पर 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित करता है। Q4: यदि मेरा परिणाम वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है तो मुझे क्या करना चाहिए? A: सर्वर लोड के कारण वेबसाइट कभी-कभी धीमी हो सकती है। कुछ देर बाद फिर से प्रयास करें या अपने स्कूल से संपर्क करें। Q5: अगर मैं UP Board Result 2025 से असंतुष्ट हूँ तो क्या कर सकता हूँ? A: यदि आप अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Maruti Share Price
Business

Maruti Suzuki Share Price: 26 मार्च 2025 को 1.5% की गिरावट और फिर रिकवरी का विश्लेषण

Maruti Suzuki share price ने 26 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण गिरावट देखी, जब यह 1.5% तक गिरकर Rs 11,720 पर आ गया। इस गिरावट ने निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बना दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद, शेयर की कीमत में हल्की रिकवरी हुई और यह Rs 11,845.85 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि पहले के दिन से 0.43% कम था। इस ब्लॉग में हम देखेंगे कि Maruti share price में यह गिरावट क्यों आई, इसके बाद की रिकवरी और इससे निवेशकों के लिए क्या संकेत मिलते हैं। Maruti Suzuki Share Price में गिरावट का कारण Maruti Suzuki share price में यह अचानक गिरावट मुख्य रूप से एक बड़ी tax assessment order के कारण हुई, जिसे कंपनी ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त किया था। इस आदेश के अनुसार, कंपनी को Rs 2,966 crore के अतिरिक्त कर का भुगतान करने के लिए कहा गया था। इस सूचना ने निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी, क्योंकि इतना बड़ा कर दावा कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता था। हालांकि, Maruti Suzuki ने जल्द ही एक स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग जारी की, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि इस draft assessment order का कंपनी की वित्तीय स्थिति या कार्य संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद, इस खबर ने Maruti Suzuki share price को थोड़ी देर के लिए नकारात्मक रूप से प्रभावित किया। Maruti Suzuki का उत्तर कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह स्पष्ट किया कि हालांकि उसे draft tax assessment order प्राप्त हुआ है, लेकिन इसका तत्काल प्रभाव न तो कंपनी के वित्तीय परिणामों पर पड़ेगा और न ही उसके व्यवसायिक संचालन पर। Maruti Suzuki ने यह भी कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ Dispute Resolution Panel में अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी। कंपनी का यह बयान निवेशकों को कुछ हद तक शांत करने वाला था, लेकिन फिर भी कर विवाद के कारण Maruti Suzuki share price में गिरावट आई, जो एक संक्षिप्त समय के लिए था। Maruti Suzuki की वित्तीय स्थिति Maruti Suzuki share price में गिरावट के बावजूद, कंपनी की financial performance मजबूत बनी हुई है। Q3 FY25 में कंपनी ने शानदार year-on-year (YoY) वृद्धि दर्ज की, जिसमें उसकी standalone profit 12.6% बढ़कर Rs 3,525 crore हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में Rs 3,130 crore थी। कंपनी की revenue में भी 15.6% का इजाफा हुआ, जो Rs 38,492 crore पर पहुंच गया। EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation, and Amortization) में भी 14.4% की वृद्धि देखी गई, जो Rs 4,470 crore तक पहुंच गई। ये परिणाम दर्शाते हैं कि Maruti Suzuki अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर रही है, और आने वाले समय में इसे और अधिक मजबूती मिल सकती है। वर्तमान बाजार मूल्य पर प्रभाव हालांकि Maruti Suzuki share price को कुछ नुकसान हुआ, लेकिन बाजार में यह अस्थायी गिरावट दिखाई दे रही है। जैसा कि Maruti Suzuki ने कहा कि इस कर विवाद का कंपनी के व्यापार या वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इस कारण से निवेशकों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। Maruti Suzuki के पास भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ है और इसके उत्पाद जैसे Alto, Vitara, Ertiga, और Baleno की डिमांड स्थिर है। Current market price of Maruti Suzuki में गिरावट के बाद भी कंपनी की मजबूत उत्पाद रेंज और अच्छा वित्तीय प्रदर्शन इसे भविष्य में एक मजबूत निवेश विकल्प बना सकते हैं। Maruti Suzuki के पास आगामी FY25 results के लिए अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, जो Maruti Suzuki share price को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। Maruti Share Price को लेकर निवेशकों के लिए दृष्टिकोण Maruti Suzuki share price में 1.5% की गिरावट एक अस्थायी घटना प्रतीत होती है, जो कि कंपनी के tax assessment के कारण हुई। हालांकि, Maruti Suzuki के मजबूत वित्तीय परिणाम और कर विवाद के समाधान के लिए की गई योजनाओं के बाद, यह गिरावट लंबे समय तक नहीं टिकेगी। अगर आप Maruti Suzuki share price को लेकर निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो यह एक अच्छा अवसर हो सकता है, खासकर जब कंपनी के वित्तीय परिणाम मजबूत हैं और इसकी प्रमुख बाजार स्थिति बरकरार है। निवेशकों को इस समय Maruti Suzuki share price को ध्यान से ट्रैक करना चाहिए, क्योंकि भविष्य में कर विवाद के समाधान के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। निष्कर्ष Maruti Suzuki share price में 26 मार्च 2025 को 1.5% की गिरावट आई, जो कि एक tax assessment order के कारण हुई। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इसका वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह इस आदेश के खिलाफ Dispute Resolution Panel में अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी। इसके बावजूद, कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और सकारात्मक परिणामों के चलते, यह गिरावट अस्थायी हो सकती है। अंततः, current market price of Maruti Suzuki निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि Maruti Suzuki share price में भविष्य में सुधार की संभावना है, खासकर जब कंपनी अपने कर विवाद को हल करती है और अपनी मजबूत उत्पाद रेंज के साथ बाजार में आगे बढ़ती है।

Kesari Chapter 2
Breaking News

Kesari Chapter 2 – जलियांवाला बाग़ की अनकही कहानी

भारतीय इतिहास की कुछ घटनाएँ इतनी गहरी छाप छोड़ जाती हैं कि वे सिनेमा के माध्यम से भी जीवंत हो उठती हैं। ऐसी ही एक घटना है जलियांवाला बाग़ हत्याकांड, जिसे Kesari Chapter 2 के ज़रिए बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। यह फ़िल्म 2019 में आई Kesari से अलग है और इसका सीधा संबंध उस फ़िल्म की कहानी से नहीं है। Kesari Chapter 2 एक नई ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग़ नरसंहार के बाद के संघर्ष को दर्शाएगी। फ़िल्म की कहानी और मुख्य किरदार इस फ़िल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय वकील, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ खड़ा होता है, जलियांवाला बाग़ की सच्चाई को सबके सामने लाने की कोशिश करता है। Kesari Chapter 2 में Akshay Kumar मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो एक सख्त और निडर वकील का किरदार अदा कर रहे हैं। उनके साथ इस फ़िल्म में R. Madhavan और Ananya Panday भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फ़िल्म के निर्देशक Karan Singh Tyagi हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक विषय को पर्दे पर सजीव रूप से पेश करने का प्रयास किया है। Released on March 24, 2025 – फ़िल्म का पहला टीज़र इस फ़िल्म का आधिकारिक टीज़र released on March 24, 2025 को लॉन्च किया गया था। टीज़र की शुरुआत जलियांवाला बाग़ में हुई गोलीबारी की दिल दहला देने वाली आवाज़ों से होती है, जिसमें गोलियों की गूँज, चीख-पुकार और लोगों के दर्दनाक अनुभवों को बयां किया गया है। इसके बाद, 1919 के अमृतसर और Swarn Mandir के दृश्यों के माध्यम से उस दौर की झलक दिखाई जाती है। टीज़र में एक महत्वपूर्ण सीन देखने को मिलता है, जहाँ British Judge Akshay Kumar के किरदार से पूछता है कि क्या वह British Hukumat को चुनौती देने की हिम्मत रखते हैं। इसके जवाब में Akshay Kumar का दमदार डायलॉग सुनाई देता है, जो पूरे दृश्य को और भी प्रभावशाली बना देता है। यह फ़िल्म उन संघर्षों और संघर्षशील व्यक्तियों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेज़ों की क्रूरता के खिलाफ़ आवाज़ उठाई थी। Kesari Chapter 2 का ऐतिहासिक महत्व यह फ़िल्म सिर्फ़ एक कहानी नहीं बल्कि भारत के Swadhinta Sangram के महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक को प्रस्तुत करती है। जलियांवाला बाग़ हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था, जब British General Dyer ने निर्दोष भारतीयों पर गोलियाँ चलवाई थीं। इस हत्याकांड के बाद, कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने इस अन्याय का जवाब देने का प्रण लिया। इस फ़िल्म की प्रेरणा Raghu Palat और Pushpa Palat द्वारा लिखी गई किताब The Case That Shook The Empire से ली गई है। यह किताब उस समय के एक प्रसिद्ध भारतीय वकील C. Sankaran Nair की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने British Samrajya के खिलाफ़ आवाज़ उठाई थी। Released on March 24, 2025 – फ़िल्म का दूसरा ट्रेलर और चर्चा टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही इस फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएँ हो रही हैं। कई फ़िल्म समीक्षकों और इतिहास प्रेमियों ने इसकी कहानी और प्रस्तुति की तारीफ की है। दूसरा ट्रेलर भी released on March 24, 2025 को जारी किया जाएगा, जिससे दर्शकों को और अधिक जानकारी मिलेगी। फ़िल्म की रिलीज़ डेट और दर्शकों की उम्मीदें Kesari Chapter 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह तारीख़ इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की 106वीं बरसी के करीब है। इस फ़िल्म के ज़रिए नई पीढ़ी को उस समय के संघर्ष और बलिदानों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया है। निष्कर्ष Kesari Chapter 2 सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं बल्कि इतिहास को पुनः जीवंत करने का एक प्रयास है। Akshay Kumar, R. Madhavan और Ananya Panday जैसे कलाकारों की मौजूदगी से यह फ़िल्म दर्शकों के लिए और भी रोचक बन गई है। जलियांवाला बाग़ की घटना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फ़िल्म प्रेमी उत्सुक हैं। यह फ़िल्म इतिहास प्रेमियों और देशभक्ति से जुड़ी कहानियों को पसंद करने वालों के लिए अवश्य देखने योग्य होगी।

Gujarat Titans vs Punjab Kings
Sports

गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स: IPL 2025 Match का Preview, मुख्य खिलाड़ी और Predictions

Indian Premier League (IPL) 2025 का सीजन एक और रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू होने जा रहा है, जिसमें Gujarat Titans vs Punjab Kings का मुकाबला होगा। इस मैच में Gujarat Titans का सामना Punjab Kings से होगा। दोनों टीमें अपने-अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव करके इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले से काफी उम्मीदें हैं, और यह मैच एक ऐतिहासिक और रोमांचक मुकाबला बनने का पूरा मौका रखता है। मैच का अवलोकन यह आगामी मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। Gujarat Titans, जो पिछले कुछ सीज़नों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है, अब भी अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी। वहीं, Punjab Kings ने इस बार अपने स्क्वॉड में बदलाव किए हैं, और वे इस बार IPL 2025 में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। Gujarat Titans (GT) टीम का विश्लेषण Gujarat Titans ने इस सीजन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। Shubman Gill की कप्तानी में यह टीम कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल कर चुकी है, जिनमें Jos Buttler, Glenn Phillips, Kagiso Rabada और Mohammed Siraj जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इन जोड़ियों से टीम को अतिरिक्त ताकत और अनुभव मिलेगा, जो IPL 2025 के सीजन में टीम के प्रदर्शन को मजबूत करेगा। Gujarat Titans के Key Players: Gujarat Titans का मैनेजमेंट इस बार एक संतुलित स्क्वॉड बनाने में सफल रहा है, जो IPL 2025 में जीत का सिलसिला जारी रखने में सक्षम होगा। Punjab Kings (PBKS) टीम का विश्लेषण Punjab Kings, जिनकी प्रदर्शन में अस्थिरता रही है, इस सीजन में कुछ रणनीतिक बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी। शमीर और Shreyas Iyer जैसे खिलाड़ियों का जुड़ाव टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देगा। Punjab Kings के Key Players: PBKS हमेशा एक मजबूत टीम रही है, लेकिन उन्हें लगातार प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता है। इस बार उनका मुख्य उद्देश्य संभावनाओं को परिणामों में बदलना होगा। मुख्य मुकाबले जो देखने लायक होंगे मैच की भविष्यवाणी Gujarat Titans के पास अपनी बैलेंस टीम के कारण थोड़ा सा बढ़त है। हालांकि, PBKS की अप्रत्याशित प्रकृति उन्हें किसी भी मुकाबले में चुनौती देने की क्षमता देती है। यह मैच एक रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है, और दोनों टीमें IPL 2025 के अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी। Gujarat Titans vs Punjab Kings मैच दोनों टीमों की ताकत और रणनीतियों को परखने का बेहतरीन अवसर है। हालांकि Gujarat Titans को एक हल्का सा फायदा माना जा रहा है, लेकिन PBKS की अप्रत्याशित क्षमता किसी भी पल परिणाम बदल सकती है। IPL Match Excitement और फैन की उम्मीदें IPL match में Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच यह मुकाबला एक बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करेगा। क्रिकेट प्रेमी दुनिया भर से इस मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं। दोनों टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मुकाबले में क्या प्रदर्शन करते हैं। अंतिम विचार Gujarat Titans vs Punjab Kings मैच सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि IPL 2025 में दोनों टीमों का लक्ष्य निर्धारित करने वाला महत्वपूर्ण मैच है। मजबूत टीमों, रणनीतिक बदलावों और विशाल फैन बेस के साथ यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव बनने वाला है। जैसे-जैसे दोनों टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं, क्रिकेट प्रेमी दुनिया भर में हर पल को देखने के लिए तैयार हैं। FAQs 1. Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL match कब और कहाँ खेला जाएगा? यह मैच 25 मार्च, 2025 को Narendra Modi Stadium in Ahmedabad में रात 7:30 PM IST पर खेला जाएगा। 2. Gujarat Titans के प्रमुख खिलाड़ी कौन हैं? Gujarat Titans के प्रमुख खिलाड़ी हैं Shubman Gill, Jos Buttler, Kagiso Rabada, और Mohammed Siraj। 3. IPL 2025 में Punjab Kings ने कौन से बदलाव किए हैं? Punjab Kings ने Shreyas Iyer, Nehal Wadhera, Harnoor Singh और Musheer Khan जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा है। 4. मैं Gujarat Titans vs Punjab Kings मैच को लाइव कहां देख सकता हूँ? यह मैच प्रमुख स्पोर्ट्स चैनल और Stream Platforms पर लाइव दिखाया जाएगा। 5. कौन सी टीम इस मैच में जीत सकती है? Gujarat Titans को एक हल्का सा फायदा है, लेकिन PBKS की अप्रत्याशित क्षमता इसे किसी भी पल बदल सकती है। अब, दोनों टीमें तैयार हैं, और IPL 2025 का यह मैच क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है।

Vivo T4 5G
Technology

Vivo T4 5G Launch in India | Best Mobile Under 20000 to 25000

The smartphone market in India is set to witness another exciting addition with the upcoming launch of the Vivo T4 5G. Expected to be released soon, this device is creating a buzz due to its powerful features, advanced specifications, and an attractive price range. As a successor to the Vivo T3 5G, this new model promises an upgraded experience for users who seek high performance, an immersive display, and long-lasting battery life. With an estimated price range of Rs. 20,000 to Rs. 25,000, the Vivo T4 is set to compete in the mid-range smartphone segment, offering excellent value for money. Display and Design One of the key highlights of the Vivo T4 5G is its display. The smartphone is rumored to feature a stunning 6.67-inch Full-HD+ AMOLED quad-curved display with a 120Hz refresh rate. This ensures an ultra-smooth user experience with vibrant colors and deep contrasts, making it perfect for gaming, streaming, and everyday usage. The sleek and premium design, combined with a lightweight build, will make it a stylish choice for users looking for both aesthetics and functionality. Performance and Processor Under the hood, the Vivo T4 5G is expected to be powered by the Snapdragon 7s Gen 3 processor, a chipset known for its efficiency and smooth multitasking capabilities. Paired with 8GB or 12GB RAM options and storage configurations of 128GB and 256GB, this device will be ideal for heavy usage, including gaming, video editing, and running multiple applications simultaneously. Additionally, it is expected to run on Android 15-based Funtouch OS 15, bringing a seamless and optimized software experience. Camera Capabilities Smartphone photography enthusiasts will find the camera setup on the Vivo T4 5G quite impressive. The device is rumored to come with a 50-megapixel Sony IMX882 primary sensor with Optical Image Stabilization (OIS), ensuring sharp and detailed images even in low-light conditions. Accompanying it will be a 2-megapixel secondary sensor, which is expected to enhance portrait photography and depth effects. On the front, a 32-megapixel selfie camera will cater to users who love capturing high-quality selfies and engaging in video calls. Battery and Charging Battery life is a crucial factor when choosing a smartphone, and the Vivo T4 5G is expected to deliver exceptional performance in this area. With a massive 7,300mAh battery, users can expect extended usage without frequent recharging. Moreover, the 90W wired fast charging support will allow the device to power up quickly, making it convenient for those with a busy lifestyle. Whether you’re gaming, streaming, or using it for work, this battery will keep you going throughout the day. Additional Features Apart from its core specifications, the Vivo T4 5G is expected to come with several additional features that enhance user convenience. These may include an in-display fingerprint sensor for fast and secure unlocking, an infrared (IR) blaster for remote control functionality, and a high-quality audio experience for music lovers. The device is also expected to support dual SIM 5G connectivity, ensuring faster internet speeds and seamless network performance. Gaming and Performance Optimization For gaming enthusiasts, the Vivo T4 5G is expected to deliver an enhanced experience with its Game Turbo Mode and AI-driven performance optimization. The combination of a Snapdragon 7s Gen 3 chipset and a 120Hz refresh rate display will ensure a smooth and lag-free gaming experience. Additionally, the device is rumored to feature liquid cooling technology, preventing overheating during long gaming sessions. Competition and Market Positioning With an expected price range of Rs. 20,000 to Rs. 25,000, the Vivo T4 5G is positioned as one of the best mobile under 20000 to 25000. It will compete with other mid-range smartphones from brands like Samsung, OnePlus, and Xiaomi. However, with its powerful processor, high-quality camera, and large battery capacity, the Vivo T4 5G stands out as a strong contender in this segment. Why Should You Consider Buying the Vivo T4 5G? If you’re looking for a well-rounded smartphone that offers a combination of performance, camera quality, and battery life, the Vivo T4 5G is a great option. Here’s why: For users searching for the best mobile under 20000 to 25000, the Vivo T4 5G is definitely a top contender, offering premium features at a competitive price. Conclusion The Vivo T4 5G is set to make a significant impact in the mid-range smartphone market in India. With a powerful chipset, an impressive camera setup, a massive battery, and a stunning display, this smartphone promises to deliver an exceptional user experience. Its competitive pricing makes it an attractive choice for those looking for high-end features without breaking the bank. Whether you are a gamer, a photography enthusiast, or a multitasker, the Vivo T4 5G is a device worth considering. Stay tuned for its official launch and availability in India.

Scroll to Top