केबिनेट मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने ताबड़तोड़ सभायें कर फूँका चुनावी बिगुल



मऊ(निमेष राय)।प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने गृह जनपद में ताबड़तोड़ जन चौपाल और सभायें कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मंत्री शर्मा ने कमालपुर, कोलौरा और जैगवा में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी फिर एक बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं इसमें कोई शंका नहीं है। देश में मोदी हुए प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ही विकास का द्योतक है। इसलिए हवा के विरुद्ध न चलते हुए और सही राजनैतिक निर्णय लेकर देश को उन्नति और समृद्धि के राह पर अग्रसर करने में अपना वोट रुपी सहयोग मोदी जी को देना है और घोषी लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविन्द राजभर को भारी मतों से विजयी बनाना है। जिससे विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से आपके भविष्य के विकास पर ग्रहण लगने से बचाया जा सके।
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी अरविन्द राजभर जी को छड़ी निशान पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। आपका एक-एक वोट डॉ. अरविन्द राजभर, एके शर्मा (अरविन्द शर्मा) और नरेंद्र मोदी जी के लिए है। जाति-धर्म का चक्कर छोड़कर देश की सोचिये, अपना और अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचिये। जीवन जीने के आवश्यक सभी व्यस्थाओं को गरीबों तक पहुंचाने का यह भगीरथ प्रयास मोदी जी ने किया है। मोदी जी ने इस प्रयास से देश के 25 करोड़ लोगों को गरेबी रेखा से निकालने का काम किया है। मोदी जी ने काशी को केंद्र में रखकर सम्पूर्ण पूर्वांचल का अपरमित विकास किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, रेल सेवाएं, हवाई अड्डे जैसी विकास पथ की महत्वपूर्ण सुविधाएं देते हुए औद्योगिक संकुल को स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत हैं। यह परिवर्तन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने के साथ ही मोदी जी की कुशल कार्यशैली को भी दर्शाता है।
जन चौपाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, योगेंदर राय, सर्वेश राय, सूरज राय, प्रवक्ता बद्री सिंह, पूर्व प्रधान मिथलेश सिंह, भाजपा नेता योगेंद्र नाथ राय, सुमित राय, अंकित राय, रणजीत सिंह, सूरज राय, पप्पू सिंह, सुजीत सिंह, राज कुमार यादव, अर्पित उपाध्याय, शैलेश दुबे, रमेश चौहान, राम नवल सिंह, कृष्णा पाल सिंह, संतोष गिरी, मंजीत सिंह, बलबीर सिंह, ओम पाल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने की आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा उच्च जीएसटी संग्रह की सराहना

चंडीगढ़, 3 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, जो राज्य के आबकारी एवं कराधान …

रोहतक में धारा-163 लागू : मतदान केंद्रों के 100 मीटर दायरे में मोबाइल फोन समेत इन चीजों पर पर रहेगा प्रतिबंध…

रोहतक (ईशान टाइम्स ब्यूरो)।जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत …

कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी की गला घोंटकर हत्या

लाश को सूटकेस में पैक कर फेंक दिया बहादुरगढ़( आरुषि ,ईशान टाइम्स)।कांग्रेस की युवा महिला …

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की मांगी रिपोर्ट

सभी जिला उपायुक्त किसान की फसल नुकसान को चिन्हित करके तुरंत भेंजे रिपोर्ट यमुनानगर में …

परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ा एक्शन

चार डीएसपी और तीन एसएचओ सहित 25 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सस्पेंडपांच परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *