वाहन चालको को साफ संदेश: सड़क किनारे वाहन खड़ा न करे, ओवरटेकिंग और लेन बदलने से भी बचें
वाहन धीमी गति से चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखे; लो-बीम हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट व इंडिकेटर का सही प्रयोग करे
पंचकूला/ 29 दिसंबर (Ishantimes) :- क्षेत्र में लगातार पड़ रहे घने कोहरे एवं कम दृश्यता की स्थिति को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा।
सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने आज जिले के प्रमुख हाईवे और संवेदनशील प्वाइंट्स पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता होर्डिंग्स लगाए। अभियान के तहत चंडीमंदिर टोल प्लाजा (पंचकूला–शिमला हाईवे), बिल्ला कट, गोलपुरा (पंचकूला–यमुनानगर हाईवे), मल्लाह मोड़ (पंचकूला–शिमला हाईवे) तथा सुखोमाजरी बायपास (पिंजौर–बद्दी हाईवे) पर विशेष रूप से कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर संदेश दिए गए।
इस दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, लो-बीम हेडलाइट, टेल लाइट व फॉग लाइट के सही उपयोग, इंडिकेटर के प्रयोग, ओवरटेकिंग से बचने तथा वाहन खराब होने की स्थिति में सड़क से हटकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने, मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने और अधिक कोहरा होने पर यात्रा टालने की भी अपील की गई।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन का बयान: “घने कोहरे के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, धैर्य और सतर्कता के साथ वाहन चलाएं तथा अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें। आपका जीवन आपके परिवार और समाज के लिए अमूल्य है।”





