ishantimes

रिहायशी पॉश इलाके में तेंदुआ करता रहा चहलकदमी

पंचकूला( ईशान राय)। पंचकूला के सेक्टर-6 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। जानकारी के अनुसार तेंदुआ सेक्टर-6 स्थित मकान नंबर-277 में दाखिल हुआ और इसके बाद एक के बाद दूसरे घर की ओर बढ़ता चला गया। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहमे नजर आए और कई लोगों की सांसें अटक गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके को घेरकर तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। वन विभाग की टीम पिंजरा लगाने और तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। एक दिन पहले ही मोरनी क्षेत्र के शिल्यों के दाबला गांव में भी तेंदुआ एक घर के भीतर घुस गया था। उस दौरान घर में मौजूद कुत्ते के तेज भौंकने से परिजन जाग गए और शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया था। लगातार दूसरी बार आबादी क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

इससे पहले 7 दिसंबर को भी चंडीमंदिर-मोरनी रोड पर तेंदुआ देखे जाने की घटना सामने आई थी। मांधना गांव में शादी समारोह में जा रहे चंडीमंदिर और कजियाना गांव के लोगों की कारों के सामने अचानक तेंदुआ आ गया था। कुछ सेकंड तक वह कारों की लाइट में खड़ा रहा और फिर जंगल की ओर लौट गया था।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि मोरनी और आसपास के जंगलों से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ रही है। स्थानीय निवासी सरकार से सुरक्षा को मांग कर रहे है ।

Scroll to Top