ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

एनआईएस परीक्षा में प्रभाकर की सफलता, मास्टर अमिता मारवाह के मार्गदर्शन का नतीजा

पंचकूला,(कमल कलसीईशान टाइम्स)।
खेल जगत में पंचकूला के ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बेंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में आयोजित प्रतिष्ठित एनआईएस (NIS) परीक्षा में प्रभाकर ने शानदार सफलता प्राप्त की है। इस कठिन परीक्षा में शामिल हुए 81 शिक्षकों में से केवल 35 ही सफल हो पाए है, जिनमें प्रभाकर भी शामिल हैं।
प्रभाकर की यह उपलब्धि केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम नहीं, बल्कि उनके कोच मास्टर अमिता मारवाह के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का भी नतीजा है। प्रभाकर की उपलब्धि अब कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

प्रभाकर की उपलब्धियां

*ताइक्वांडो में 3 बार राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक विजेता

*नॉर्थ ताइक्वांडो कप में स्वर्ण पदक और नेपाल में रजत पदक हासिल

*एथलेटिक्स में राष्ट्रीय प्रो-नेशनल खिलाड़ी के रूप में पहचान

*एनसीसी कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पदक

*खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन, 35 से अधिक पदकों के साथ पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल

मास्टर अमिता मारवाह: प्रेरणा और सशक्तिकरण की मिसाल

*ताइक्वांडो में चौथी डिग्री की ब्लैक बेल्ट और अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मास्टर अमिता मारवाह बीते 13 वर्षों से अपनी संस्था एएमएटी ताइक्वांडो के माध्यम से हजारों बच्चों का भविष्य संवार रही हैं।

अब तक 10,000 से अधिक बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण।

*5,000 से अधिक छात्रों के लिए प्रायोजन सुनिश्चित।

*उनके शिष्य आज कोच, शिक्षक और सैन्य कर्मी बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं।

*अमिता मारवाह का स्पष्ट संदेश है–“कड़ी मेहनत करो और बच्चों को कुशल बनाओ।”

     प्रभाकर की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का प्रमाण है, बल्कि मास्टर अमिता मारवाह की उस महान विरासत का भी गौरवपूर्ण उदाहरण है, जिसने खेल और शिक्षा की दुनिया में नई ऊंचाइयां स्थापित की हैं।
Scroll to Top