
चंडीगढ़, पंचकूला(संजय राय)। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख़्त मुहिम को नई दिशा देते हुए 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अजय सिंघल को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा का चीफ़ नियुक्त किया है। उन्होंने आज पंचकूला मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। अपनी ईमानदार, सख़्त और परिणाम-केंद्रित कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले श्री सिंघल का पदभार लेना राज्य में भ्रष्टाचार-विरोधी प्रयासों को और प्रभावी बनाने वाला कदम माना जा रहा है।
⸻
भ्रष्टाचार पर सख़्त रोक—अजय सिंघल का स्पष्ट संकल्प
पदभार ग्रहण करते ही श्री सिंघल ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई को और तेज़, निष्पक्ष और व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि रिश्वतखोरी और अनियमितताओं के मामलों पर तुरंत और ठोस कार्रवाई हो सके। सरकारी विभागों में पारदर्शिता बढ़ाना, शिकायतों पर समयबद्ध प्रतिक्रिया देना और गंभीर मामलों की जांच को तेज़ करना उनकी पहली प्राथमिकताएँ होंगी।
⸻
ईमानदार प्रशासन के लिए सख़्त और साफ़ संदेश
श्री सिंघल ने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसा माहौल बनाना है जिसमें ईमानदार अधिकारी सम्मानित हों और भ्रष्टाचार करने वालों को कानून का डर लगातार महसूस हो। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की जांच पूरी तरह तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित होगी तथा किसी भी मामले में ढिलाई या दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
⸻
जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी
नवनियुक्त चीफ़ ने बताया कि आम लोगों की शिकायतों को विजिलेंस ब्यूरो सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लेगा। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा जीतना बेहद ज़रूरी है और इसलिए हर शिकायत पर तेज़, पारदर्शी और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में ठोस नतीजे सामने आएँ।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की माँग करता है, तो इसकी तुरंत सूचना हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर अवश्य दें।



