ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

मेरठ की एक और मुस्कान, प्रेमी संग पति को गला दबाकर मारा

मेरठ की एक और मुस्कान, प्रेमी संग पति को गला दबाकर मारा, फिर लाश को जहरीले वाइपर सांप से 10 बार कटवा कर हत्या को दूसरा एंगल देने की कोशिश की, पोस्टमार्टम से हो गया गला दबाकर हत्या किये जाने का खुलासा

यूपी : मेरठ से 2 दिन पहले ये Video सामने आई दावा किया गया कि सांप ने 10 बार काटा, इससे अमित की मौत हो गई ,अब PM रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है पत्नी रविता ने बॉयफ्रेंड अमरदीप संग मिलकर पति का मर्डर किया ,फिर सपेरे से 1 हजार रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा और पति के बिस्तर पर उसकी लाश के नीचे उस बेहद जहरीले सांप को छोड़ दिया लाश के नीचे दब जाने से गुस्साए सांप ने पहले से मृत पति के शरीर को 10 जगह से काट लिया पत्नी ने ऐसा इसलिए किया कि सबको इसी से मौत होना लगे।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारा खुलासा हो गया इसके बाद पुलिस द्वारा पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ बता दिया अब पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Scroll to Top