मंच के पास खड़े होकर नाचने पर डीएसपी को बाउंसरों ने हाथ पकड़कर हटाया
हिसार में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के शो में DSP को अपमान झेलना पड़ा। वह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) में गुरदास मान का शो देखने आए थे। शो के दौरान गुरदास मान ने अंत में ‘मैं हरियाणा का जाट’ गाना गाया।
इस पर डीएसपी जयभगवान गुरदास मान के मंच के पास ही खड़े होकर नाचने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद बाउंसरों ने DSP को बांह से पकड़कर दूर हटा दिया। इस वजह से DSP की बाउंसरों के साथ बहस भी हो गई। जयभगवान ने अपने बारे में भी बाउंसरों को बताया कि मैं DSP हूं लेकिन बाउंसरों ने उनकी एक नहीं सुनी।
डीएसपी गुरदास मान के कार्यक्रम के लिए खास ड्रेस पहनकर भी आए थे। उन्होंने हरियाणवी धोती-कुर्ता और सफेद पगड़ी पहनी थी। यही नहीं, उन्होंने शो की सबसे महंगी 8 हजार वाली टिकट खरीदी थी। जिसके बाद वह सबसे आगे की कतार में शो देखने के लिए बैठे थे। डीएसपी जयभगवान भिवानी जिले के सिवानी ब्लॉक में तैनात हैं।