ishantimes

हरियाणा में गुस्साए यात्रियों ने वंदेभारत रोकी:ट्रेन लेट होने से भड़के, जबरन घुसने की कोशिश, रोका तो अंबाला में रेलवे ट्रैक पर उतरे

ISHAN Times BREAKING
हरियाणा के अंबाला में ट्रेन लेट होने से गुस्साए यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस रोक दी। वह जनरल टिकट पर ही जबरदस्ती वंदेभारत में चढ़ना चाहते थे जबकि इसमें बिना रिजर्वेशन यात्रा नहीं की जा सकती है।
रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो यात्री ट्रैक पर उतर आए और वंदेभारत के आगे खड़े होकर उसे चलने नहीं दिया। करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद रेल अधिकारियों ने यात्रियों को समझाकर किसी तरह वंदेभारत को 18 मिनट की देरी से वहां से रवाना किया। यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन लेट होने की वजह से वह ड्यूटी पर टाइम से नहीं पहुंच पा रहे।

Scroll to Top