‘सिद्धगुरुवर’ सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के दिव्य सान्निध्य में श्री गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव की तैयारियां शुरू

नई दिल्ली (धर्मपाल धनखड़) ईशान टाइम्स। विश्व धर्म चेतना मंच के तत्वावधान में आगामी ‘श्री गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव 2025’ के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। यह महामहोत्सव ‘सिद्धगुरुवर’ सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के दिव्य सान्निध्य में दिनांक शनिवार 12 जुलाई 2025 को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश व विदेश से काफी संख्या में गुरु भक्त भाग लेंगे। आगामी 12 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के एक होटल में आयोजित बैठक में दिल्ली एनसीआर सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, आयोजक, सेवाव्रती एवं भक्तगण सम्मिलित हुए। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार, आयोजन स्थलीय व्यवस्था, सुरक्षा, सेवाभाव, आमंत्रण पत्र वितरण, और स्वैच्छिक सेवाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सरला बोथरा (ग्लोबल महिला चेयरपर्सन, श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति) ने कहा कि गुरुपूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, यह गुरु-शिष्य परंपरा की दिव्यता और आंतरिक उन्नयन का महान अवसर है। ‘सिद्धगुरुवर’ सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव का दिव्य सान्निध्य हम सभी के लिए आत्मिक जागरण का स्रोत बनेगा। बैठक में दूसरे गुरु भक्तों ने भी अपने विचार रखे। सभी ने एकमत से इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव न होकर जनजागृति, संस्कार और समाज के नवनिर्माण का भी माध्यम बनेगा।
वक्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद बनाने के लिए निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। जिसमें जनसंपर्क एवं अधिकाधिक लोगों तक आमंत्रण का प्रसार, सोशल मीडिया एवं डिजिटल माध्यमों द्वारा व्यापक प्रचार, सेवाव्रती टीमों का गठन और स्वैच्छिक सेवाओं का समन्वय, आवास, भोजन एवं यातायात व्यवस्थाओं का प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्यान-योग एवं आध्यात्मिक प्रवचनों की रूपरेखा का बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी सप्ताहों में विभिन्न क्षेत्रों में उपबैठकों का आयोजन कर संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, भक्तों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस शुभ समाचार का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुरु पूर्णिमा के इस दिव्य अवसर से जोड़ें। सिद्धगुरुवर’ सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के आशीर्वाद से यह आयोजन केवल एक पर्व न रहकर एक आध्यात्मिक आंदोलन का स्वरूप ले, इस संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।
फोटो कैप्शन : 17 दिल्ली, 01 : श्री गुरु पूर्णिमा महा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सरला बोथरा।