ग़ाज़ीपुर। राजस्व कर्मियो व भूमाफियां के सांठगांठ ने सरकारी भूमि पर कब्जे के खेल को और सुर्खदार बना दिया है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का खौफ भूमाफियाओ पर देखा जा रहा है तो वही दुसरी तरफ भूमाफियो ने अपने चाल बदल कर तिकड़मी चाल में लेखपाल व राजस्वकर्मियो को शामिल कर सरकारी चकमार्ग व पशुचर के जमीन पर कब्जा करने का खेल खेलने लगे है। ऐसा वाकया ग्रामसभा हुस्सेपुर कोठियां, तहसील मुहम्मदाबाद की ग्राम प्रधान प्रीति व उनके पति शैलेश ने अपने ही ग्रामसमाज की सरकारी भूमि पर लेखपाल को पैसा देकर उनकी मेहरबानी के चलते कब्जा जामाये हुए है। शिकायतकर्ता आशीष व दीपक पुत्र स्व.राजेन्द्र के साथ अन्य ग्रामीणो ने बताया कि हुस्सेपुर कोठिया के ग्रामप्रधान प्रीति व पति शैलेश के सरकारी जमीन गाटा संख्या 95, 97 व 44 पर अपने दबंगई से कई वर्षों से कब्जा कर उस पर स्थायी निर्माण व मकान बनाकर कब्जा कर लिया है।

जिसमे वह सभी अपने परिवार के साथ रहते है। गांव के सभ्रांत लोगो के शिकायत पर इन सभी गाटा संख्या की पैमाइश 9 फरवरी 2025 व 25 जून 2025 को उपजिलाधिकारी के माध्यम से गठित नायब तहसीलदार अपने सहकर्मिया के माध्यम से की गयी। पैमाइश के दौरान ग्राम प्रधान व उनके परिवार का स्थायी निर्माण व अतिक्रमण पाया गया। जिसकी रिपोर्ट लेखपाल रविकांत व कानूनगो नरेंद्र ने अतिक्रमण के विरुद्ध मुकदमा 67 (1) की कार्यवाही के लिए अपने उच्च अधिकारीयो को प्रेषित की गयी, जिसमें लेखपाल ने ग्रामप्रधान केा छोड़कर उनके सगे भाई दीपक पुत्र राधेश्याम और परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा 67(1) की कार्यवाही कर ग्रामप्रधान को मकान मे न रहने का रिपोर्ट लगाकर उसे सुरक्षित करते हुए सरकारी अतिक्रमण से बरी कर दिया गया। ग्रामीणो के अनुसार प्रधानपति शैलेश व दीपक दोनों एक ही पिता राधेश्याम के पुत्र हैं दोनों भाई अपनी माँ के साथ एक ही घर मे रहते है। प्रधानपति शैलेश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा हैं प्रधान के कारनामो से भ्रष्ट तहसीलदार रामजी, लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मी को अपने प्रभाव में लेकर धन उगाही के लिये गांव के अन्य लोगो की जमीन का गलत पैमाइश कराता हैं और धमकाता हैं ताकि धन उगाही हो सके।तो वही लेखपाल रविकान्त खुद को लेखपाल संगठन का पदाधिकारी होने का धौंस जमाकर ग्रामीणो को हड़काता है। इस प्रकरण पर नवागत तहसीलदार मुहम्मदाबाद महेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे संज्ञान मे मामला आया है इस मामले मे जो भी दोषी होगा उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसी को बख्शा नही जाएगा। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर सुबे के मुख्यमंत्री व अन्य उच्च अधिकारियो से की हैं।