पंचकूला,कमल कलसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल पर आधारित लघु फिल्म ‘चलो जीते है’ को पंचकूला के युवाओ ने खूब पसंद किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नई पीढ़ी को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने और जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देने के लिए भाजपा जिला संगठन की तरफ से ज़िले के हर वर्ग और आयु के युवाओ, स्कूली छात्र छात्रों और आर्थिक दृष्टी से कमज़ोर बच्चो को ‘चलो जीते है’ फिल्म को निःशुल्क दिखाने की व्यवस्था की गयी थी। अजय मित्तल ने बताया, ‘चलो जीते है’ फिल्म को ज्यादा से ज्यादा युवाओ को दिखाने के लिए एक जिला स्तरीय टीम का भी गठन किया था, जिसमे संगीता बैंसला को जिला संयोजक, जसवीर गोयत और मंगत राम स्याल को सह संयोजक की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। जिला संयोजक संगीता बैंसला ने बताया, सप्ताह भर दिखाए गए इस फ्री शो को ज़िले के लगभग दो से तीन हज़ार युवाओ के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने भी देखा और इसकी सराहना की।

Upcoming Games
- All Posts
- Biography
- Breaking News
- Business
- Champions Trophy 2025
- Education
- Entertainment
- Environment
- General
- Natural Disasters
- Political Leadership
- Politics
- Respiratory Health
- Sports
- Technology
- Workout

October 4, 2025

October 4, 2025
Follow Us On
