विगत दिवस रोहतक के गांव मायना में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा हो गया। तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और वह एक निर्माणाधीन मकान की दीवारों से जाकर टकरा गया। हादसे में पैराग्लाइडर के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती घायल हो गई। हादसे के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतक पैराग्लाइडर ड्राइवर की पहचान गांव मोखरा निवासी करीब 40 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई। वह रोजाना की तरह ही कल शाम को भी पैराग्लाइडिंग कर रहा था, इसी दौरान तेज हवा चल पड़ी और पैराग्लाइडर अपना संतुलन खो बैठा। तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकराया, जिसमें नरेंद्र की मौत हो गई।बताया जा रहा है जब तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकराया तो ड्राइवर नरेंद्र का सिर दीवार के साथ बने पिलर से टकरा गया। पिलर से सिर लगने के कारण नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी युवती नीरू घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल नीरू की हालत स्थिर बताई जा रही है

Upcoming Games
- All Posts
- Biography
- Breaking News
- Business
- Champions Trophy 2025
- Education
- Entertainment
- Environment
- General
- General
- Natural Disasters
- Political Leadership
- Politics
- Respiratory Health
- Sports
- Technology
- Workout
Follow Us On
