ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

रिटायर्ड रेलवे ड्राइवर और पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

8 दिसंबर की रात को बेटे ने मां-बाप की हत्या कर शवों के टुकड़े कर नदी में फेंका
हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा और आरी बरामद

ईशान टाइम्स ब्यूरो, जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 37 वर्षीय अम्बेश कुमार ने 8 दिसंबर की रात पहले अपनी मां बबिता (60) और फिर पिता श्यामलाल (62) की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने दोनों शवों के टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर सई और गोमती नदी में फेंक दिया। इस क्रूरतापूर्ण घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के मुताबिक, आरोपी ने पहले मां पर हमला किया, फिर रेलवे से सेवानिवृत्त लोको पायलट पिता को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर से सिलबट्टा और शवों को काटने में प्रयुक्त आरी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिलबट्टा रसोई से और आरी मकान के बेसमेंट में चल रहे निर्माण स्थल से लाई गई थी।
पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर की शाम रुपयों को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया। इसी के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। शवों के हिस्सों को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर नदियों में फेंकने की बात भी सामने आई है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान कोलकाता की युवती से प्रेम विवाह किया था। पारिवारिक असहमति के चलते तलाक को लेकर दबाव और आर्थिक मांगें विवाद का कारण बनीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Scroll to Top