ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

रायपुररानी में हिंदी पखवाड़ा की हुई शुरुआत,हिन्दी दिवस मनाया गया

रा.व.मा.वि. भूड खंड रायपुररानी में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया

पंचकूला, कमल कलसी(ईशान टाइम्स)।

              "हिंदी भारत की अस्मिता है, अगर देश विकास करेगा तो हिंदी का महत्वपूर्ण योगदान होगा"

उक्त शब्द रा.व.मा.वि. भूड खंड रायपुररानी में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार एस. के. जैन ने कहे, इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं नें विभिन्न हिंदी विधाओं कविता, भाषण, व हिंदी लेखन की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी, कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया, प्रधानाचार्य सुनिता मलिक ने बच्चों व अध्यापकों को हिंदी सेवा में तत्पर रहने का संदेश देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया व विशेष रूप से हिदी प्राध्यपक ड़ाॅ. विनोद शर्मा के हिंदी उत्थान के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्राध्यपक विजय कुमार ने तकनीकी हिंदी की आवश्यकता पर बल दिया, विद्यालय के प्राध्यापक प्रदीप, मनोज, कमलदीप, योगेश, मनीषा, यादराम, संदीप, शिवांगी, सहित भारी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Scroll to Top