मनोहर लाल खट्टर के नियुक्त हुए OSD मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं नई दिल्ली (ईशान राय )करनाल से सांसद और केंद्र में हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स व पावर मंत्री मनोहर लाल खट्टर के ऑफिस में नई नियुक्त की गई है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के निवासी मोहित सोनी को उनका OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाया है।मोहित सोनी को इस पद पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 4 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। इस दौरान उनकी सैलरी डिप्टी सेक्रेटरी के ग्रेड की रहेगी। उनका कार्यकाल मंत्री के साथ जुड़ा रहेगा। यानी जब तक मंत्री पद पर बने रहेंगे या सरकार अन्य कोई आदेश जारी नहीं करती, तब तक वह OSD बने रहेंगे।
