ishantimes

दिल्ली में 9वीं में एडमिशन सीबीएससी के नियमों के तहत होगा

शिक्षा मंत्रालय जल्द ही आप सरकार द्वारा स्थापित दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) को बंद कर सकता है.शिक्षा निदेशालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डीबीएसई से संबद्ध 56 एसओएसई (स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस) स्कूलों का संचालन सीबीएसई को सौंपने की तैयारी चल रही है.

छात्रों का सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला होगा
सूत्रों ने बताया कि एसओएसई स्कूल में नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी और चयनित छात्रों का सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला होगा. निदेशालय जल्द ही दाखिला प्रक्रिया के लिए आयोजित परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने जा रहा है. शिक्षा उपनिदेशक ने अपने एक आदेश में इसका जिक्र भी किया है, जिसमें वर्ष 2025-26 में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों का दसवीं कक्षा का बोर्ड पंजीकरण सीबीएसई में कराया जाएगा.

केजरीवाल ने शुरू किया था DBSE बोर्ड, रेखा सरकार ने कहा- इसकी जरूरत नहीं

Scroll to Top