ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

जिसका डर था वही हुआ… स्टॉक मार्केट डूबाचंडीगढ़ (ईशान टाइम्स)।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सनक शेयर बाजारों को ले डूबी है, खासकर एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार पर भी ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर दिखा है। आज सोमवार सुबह शेयर बाजार खुलते ही कोहराम मच गया। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह से धड़ाम नजर आया।

बाजार में जबरदस्त गिरावट के साथ सेंसेक्‍स करीब 3000 अंक से ज्यादा नीचे गिरकर 72 हजार के आसपास कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी में करीब 1000 अंक का नुकसान हुआ और 21 हजार के पास कारोबार होता दिखा। फिलहाल, एक झटके में निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, सरकार को सामने आ कर निवेशकों के लिए कुछ करना चाहिए।

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाज़ारों में तबाही

आज भारतीय बाज़ार जिस बुरी तरह गिरा है, आगे शेयर बाजार और कितना गिरेगा और कहां जाकर रुकेगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। भारतीय शेयर बाज़ार में हाल के समय की यह सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। कोरोनाकाल के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज यह बड़ी गिरावट दिखी है।

फिलहाल, ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर केवल भारतीय बाज़ार पर ही नहीं है। दुनिया के सारे बाज़ार ट्रम्प की सनक से बुरी तरह गिर रहे हैं, खुद अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्‍त गिरावट दिखी है। यूरोप तक असर हो रहा है। वहीं एशियाई शेयर बाजारों में चीन, जापान, और ताइवान के बाजारों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.

अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका; राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया पर 26% टैरिफ ठोका, Reciprocal Tariff के नाम पर फैसला

Scroll to Top