ishantimes

चरखी दादरी रेलवे ट्रैक पर बदमाश ने की अंधाधुंध फायरिंग:फरुखनगर में हलवाई का मर्डर कर भागा था, स्कूल में घुसकर बोला-एक मर्डर और करना है(ईशान टाइम्स)

चरखी दादरी में धनी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक बदमाश ने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के इस्माइलपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। पंकज गुरुग्राम के फर्रुखनगर में समोसे को लेकर हुए विवाद में दुकानदार राकेश सैनी की गोली मारकर हत्या की, इसके बाद वह भागकर यहां आया।
ट्रैक पर फायरिंग की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और CIA टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे काबू में लिया। इससे पहले आरोपी एक स्कूल में घुसकर पानी मांगते हुए बोला था– “एक मर्डर करना है।” खुद को घिरा देख उसने खुद को गोली मारने का नाटक किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और GRP चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्कूल में मर्डर करने गया था आरोपी
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी पास के एक स्कूल में गया था और पानी मांगते हुए कहा कि उसे एक मर्डर करना है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंकज कुमार, निवासी इस्माइलपुर, जिला झज्जर के रूप में हुई है।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरुखनगर में एक मर्डर कर चुका है और वारदात में प्रयोग की गई बाइक वहीं छोड़ दी थी। वह चरखी दादरी क्यों आया, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Scroll to Top