ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

क्त फूल सिंह के नाम से यूनिवर्सिटी में चेयर स्थापित की जाए : डॉ मलिक

  • जीवन परिचय को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी उठी
  • भक्त फूल सिंह के जीवन पर विचार गोष्ठी आयोजित
  • जाट परिवार परिचय सम्मलेन आयोजित

पंचकुला , 2 अक्तूबर – हरियाणा पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं जाट सभा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने प्रदेश सरकार से मांग की कि भक्त फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर कलां में भक्त फूल सिंह के नाम से एक चेयर स्थापित की जानी चाहिए ताकि विद्यार्थी उनके जीवन पर शोध कर सकें और युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।

डॉ मलिक आज यहां चौधरी छोटूराम जाट भवन में भक्त फूल सिंह की याद में आयोजित एक विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जाट समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का परिचय-सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि भक्त फूल सिंह ने नारी शिक्षा के लिए जो कार्य किया , वह एक अनूठा उदाहरण है। आर्य समाज के प्रभाव में आकर उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी को छोड़कर मात्र तीन लड़कियों की संख्या से कन्या गुरुकुल आरम्भ किया था। उनके द्वारा लगाया गया शिक्षा का वह पौधा अब विश्वविद्यालय के रूप में वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने भक्त फूल सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया , साथ ही उन्होंने मांग की कि भक्त फूल सिंह द्वारा शुरू किया गया गुरुकुल को पुनः मॉडर्न स्वरूप में आरम्भ किया जाए।
डॉ मलिक ने लोगों को आज दशहरा पर्व की बधाई दी और महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को भी नमन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा गुरुकुल खानपुर कलां एवं भैंसवाल कलां की पूर्व चेयरमैन कृष्णा मलिक ने भक्त फूल सिंह को देहाती गांधी की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने जिस समय में लड़कियों को पढ़ाने के लिए गुरुकुल की स्थापना की थी उस समय नारी शिक्षा की कल्पना करना भी मुश्किल था। लेकिन भक्त फूल सिंह अपने दृढ निश्चय पर डटे रहे और बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए आगे आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुकुल खानपुर कलां के पूर्व महासचिव जय सिंह ठेकेदार ने भी भक्त फूल सिंह को सच्चा गांधीवादी विचारधारा का व्यक्ति बताया। उन्होंने कन्या गुरुकुल की स्थापना से लेकर लड़कियों की पढाई के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर भक्त फूल सिंह पॉलिटेक्निक एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्व प्राचार्या किरण जिंदल , सुमन दलाल , डॉ ज्ञानवती , साहब कौर समेत अन्य शिक्षविदों को सम्मानित भी किया गया।
गोष्ठी के बाद जाट समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के लिए एक “जाट परिवार परिचय सम्मेलन” भी आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 200 से अधिक युवाओं का बायोडाटा एकत्रित हुआ जिसको लेकर विभिन्न परिवारों ने परस्पर चर्चा की। कुछ परिवारों की मौके पर ही मीटिंग करके बातचीत को आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर जाट सभा के उपाध्यक्ष जयपाल पुनिया , सचिव बीएस गिल , एचएसएससी के सदस्य साधु राम जाखड़ ,राजेंद्र खर्ब , नरेश दहिया , रणबीर सिंह राठी , ईश्वर सिंह दुहन , राज सिंह कादयान ,अनिल आर्य , जगबीर कादयान , राकेश गिल, सुरेन्द्र कुंडू, आजाद मलिक, प्रोमिला सांगवान , प्रोमिला नैन , संदीप गोयत , प्रेम सिंह ,आनंद लाठर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Scroll to Top