

पंचकूला/ 21 दिसंबर (ईशान राय):-पंचकूला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे गर्भवती करने के आरोप में पंजाब निवासी एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले की शुरुआत 8 दिसंबर को हुई, जब पंचकूला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत सेक्टर-2 पुलिस चौकी में दी। देर शाम तक बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-5 थाना पुलिस ने 9 दिसंबर को मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने 18 दिसंबर को लड़की को बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद जब किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, तो उसमें वह गर्भवती पाई गई।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि पंजाब के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 20 दिसंबर को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसकी काउंसलिंग भी करवाई गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संवेदनशील मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने किशोरियों को विशेष संदेश दिया है। उन्होंने अपील की कि वे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं व खुद को काबिल बनाएं। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता-धमकाता है या जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, तो बिना डरे तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस बेहद सख्त रुख अपनाएगी।




