
पंचकूला (संजय राय )।सेक्टर 14 में महानिदेशक कारागार हरियाणा कार्यालय में खोला गया आउटलेट।
जेल में बनी चीज़ों को खरीद सकेंगे, ऑर्डर पर भी मंगवा सकेगे।
सभी चीज़े जेल में बंद कैदियों के द्वारा बनाये गए है,
इन सामान की बिक्री का कुछ पैसा कैदियों को भी दिए जाएंगे
पंचकूला में पहला आउटलेट खोला गया
महानिदेशक कारगर आलोक राय ने कहा जेलो में बंद गैंगस्टर का महिमामंडल हमने बन्द किया कहा हम गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ थे।
जेल के अधिकारियों की मदद से इसको बन्द करने में सफल रहे, कई प्रकार के सामान को जेलो में बंद कैदी द्वारा बनाये जाते है।
5-5 ITI ओर पोलटेक्निक जेलो में शुरू की गई, चीफ जस्टिस ने इसका उद्धघाटन किया।
वोकेशनल शिक्षा को भी जेलो में शुरू किया, ताकि जेल में बंद कैदी जेल में रहते हुए शिक्षा लेकर बाहर जाकर काम कर सके।
(पूरी प्रेस वार्ता देखने के लिए नीचे ईशान टाइम्स के यूट्यूब चैनल के लिंक को क्लिक कीजिए)



