ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

अप्रैल माह में ही शिक्षा विभाग में नियुक्तियां और प्रमोशन किए जाएंगे

चंडीगढ़2अप्रैल (संजय राय )।हरियाणा के संसदीय कार्य ओर
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अप्रैल 2025 में पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन की जाएगी। अप्रैल में ही सभी नवनियुक्त व प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को स्टेशन दे दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन करवा दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके।

Scroll to Top