पंचकूला, 3 अक्टूबर (ईशान राय ,ईशान टाइम्स)। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि आगामी 7 अक्टूबर मंगलवार को पिंजौर में बिटना रोड़ स्थित भगवान परशुराम भवन /धर्मशाला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्वी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज शर्मा जिला सुबह 11बजे जिला स्तरीय जजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतू आज दिनांक 3अक्तूबर को पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस पंचकूला में जिला जजपा के मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की अध्यक्षता में हुई जिसमें 7अक्तूबर के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों हेतू अलग अलग पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई।

जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि पार्टी के तीनों शीर्ष नेता जिला कार्यकर्ताओं से जिला पंचकूला में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने बारे विचार विमर्श करेंगे तथा नए बनाये गये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपने का काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि जजपा के शीर्ष नेता प्रदेश के प्रत्येक जिले में पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं इसी कड़ी में वो सभी पंचकूला आयेंगे।
आज की बैठक में जजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी किरण पूनिया, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के सी भारद्वाज, जिला जजपा के प्रधान महासचिव ईश्वर सिंहमार , पार्षद एवं हल्का कालका प्रधान मयंक लांबा, कार्यालय सचिव सुरिन्दर चड्डा, जिला महासचिव गुरबचन पुंज, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुदेव सिंह चरनिया, बी सी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महाबीर जांगिड़, जिला महासचिव रणधीर पवार,प्रदेश युवा इकाई के सयुंक्त सचिव विजय पांचाल, वरिष्ठ नेता अधिवक्ता बलबीर सैनी, अधिवक्ता विकास मलिक, जिला सचिव राजेंद्र पाल आदि उपस्थित थे।