फिरोजाबाद (ईशान टाइम्स)।जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को अपनी मां की इज्जत की कीमत गोली खाकर चुकानी पड़ी। दरअसल, मां को गाली देने से रोकने पर गुस्साए पिता ने ही अपने बेटे पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है, जबकि आरोपी पिता घटना के बाद से फरार है।
मामला थाना जसराना के गांव नगला हरीसिंह का है। रविवार रात करीब 10 बजे सूरजपाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी दर्शन देवी के साथ झगड़ा कर रहा था। झगड़े के दौरान सूरजपाल पत्नी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। इसी बीच उनका पुत्र पुष्पेंद्र मौके पर पहुंचा और पिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन शराब के नशे में धुत सूरजपाल और ज्यादा उग्र हो गया।
पुष्पेंद्र द्वारा विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान सूरजपाल ने तमंचा निकाल लिया और परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही फायर कर दिया। गोली पुष्पेंद्र के कंधे में लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
परिजनों ने आनन-फानन में घायल पुष्पेंद्र को कोतवाली पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद शिकोहाबाद और फिर फिरोजाबाद रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर अब युवक का इलाज आगरा में चल रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह के अनुसार, युवक को घायलावस्था में कोतवाली लाया गया था और इलाज के लिए भेजा गया। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पिता सूरजपाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

August 16, 2025