ishantimes

भिवानी के प्राइवेट स्कूल में लगी आग:मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां, आग पर काबू पाने का प्रयास

Ishan times

भिवानी के हालुवास गेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण स्कूल का काफी सामान जलकर राख हो गया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।बताया जाता है कि आज दोपहर स्कूल के एक कमरे में आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी, उसमें बच्चों के कार्यक्रम के कपड़े रखे थे। स्कूल की छुट्‌टी थी और स्कूल में कोई नहीं था। चौकीदार ने जैसे ही धुआं उठते देखा तो तुरंत स्कूल प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू करने का काम शुरू किया।

Scroll to Top