ishantimes

कर्ज में डूबे 7परिजनों ने कार में की आत्महत्या

पंचकुला (ईशान राय)।पंचकुला सेक्टर 27 में देहरादून का निवासी एक परिवार जो पंचकुला में आयोजित हो रहे हनुमंत कथा जो बाग़ेश्वरपीठ प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कथा के बाद वापस जाते हुए ज़हर खा कर आत्म हत्या कर ली ।
आत्म हत्या करने वाले सात लोगों ने आर्थिक तंगी और कर्जसे तंग आकर प्रवीण मित्तल उम्र ४२, प्रवीण के माता पिता , प्रवीण की पत्नी ,उसकी दो बेटियाँ और एक बेटा । मोके से सुसाइट् नोट मिला है । पुलिस फ़ोरेंसिक और सबूत जुटा कर जाँच में जुटी है । घटना स्थल पर पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कोशिक और डीसीपी ला एंड ऑर्डर अमित दहिया पहुँचे ।

Scroll to Top