ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में बंधुआ मजदूरी उन्मूलन को लेकर जिला चौकसी समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त ने दिए त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश

16 श्रमिक बच्चों का करवाया गया स्कूल में दाखिला

पंचकूला, 12 नवंबर(ईशान टाइम्स): उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में बंधुआ मजदूर उन्मूलन अधिनियम के तहत गठित जिला चौकसी समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अधिनियम के अंतर्गत समिति द्वारा अब तक किए गए निरीक्षणों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यदि जिले में बंधुआ मजदूरी से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों के विरुद्ध अधिनियम के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से भी आह्वान किया कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती अंजना ने जानकारी दी कि अक्टूबर माह में टोका, कालका, रायपुररानी और चरनियां क्षेत्रों में कुल चार निरीक्षण किए गए, जिनमें कहीं भी बंधुआ मजदूरी का कोई मामला नहीं पाया गया।

बैठक में बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश पर सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती अंजना और लेबर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार द्वारा ईंट भट्ठों पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ श्रमिकों के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सूचना दी गई, जिसके बाद श्रमिक परिवारों के 16 बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया गया है ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसीपी राकेश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती अंजना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, लेबर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व सुभाष वर्मा सहित गैर-सरकारी सदस्य राजकुमार सैनी और सुशील कुमार उपस्थित रहे।


Scroll to Top