ishantimes

करनाल कोर्ट में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

करनाल (ईशान टाइम्स)
करनाल के सेक्टर 12 स्थित कोर्ट के बाहर नगर निगम के पीछे बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। कोर्ट में पेशी पर आए हैप्पी घरौंडा को दो गोलियां गली हैं। उसका पास खड़ा वकील भी घायल हा गया। हैप्पी पर घरौंडा, सिविल लाइन थाना में अपहरण, अवैध असला रखने, धोखाधड़ी और मारपीट के 4 मामले दर्ज है। एक में बरी हो चुका है।

हैप्पी घरौंडा नामक व्यक्ति कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था और नगर निगम के पीछे रेहड़ी पर खड़ा होकर फ्रूट चाट खा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में पास में खड़े गुरविंद्र एडवोकेट को भी गोलियां लगीं।

Scroll to Top