ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

पंजाब बिहार भेजी जा रही थी 60 लाख की शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार


मऊ ,(ईशान टाइम्स)जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पंजाब से ट्रक में मूंगफली के बोरियों के बीच में छिपाकर ले जा रही शराब की खेप को पकड़ा। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया।
मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलूपुर मोड़ से पुलिस ने बिहार जा रही 60 लाख की शराब को पकड़ा। मामले में पुलिस अधीक्षक इलामरन जी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
प्रेसवार्ता कर एसपी इलमारन जी ने बताया कि पंजाब की शराब को ट्रक से बिहार ले जाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मतलूपुर मोड़ से ट्रक को पकड़ा, जिसमें मूंगफली की बोरियों से ढक कर शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था।


ट्रक के साथ ही चालक मनोज पुत्र सत्यवान सिंह निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक से बरामद शराब की कुल कीमत 60 लाख रुपये है। ट्रक से पुलिस ने इंपीरियल ब्लू और मैकडॉवेल की 774 पेटी बरामद किया।

Scroll to Top