नई दिल्ली (ईशान टाइम्स )।मैं किसान परिवार से आता हूं और खुद खेत में हल चलाया है।हर कदम पर किसान भाइयों को होने वाली समस्याओं को समझता हूं और संवाद द्वारा समाधान का प्रयास करता हूं।आज श्री गुरुनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ किसान हित के कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
कृषि का विकास हो और किसान समृद्ध बने,इसके लिए किसान संगठनों के साथ चर्चा कर नीतियां बना रहे हैं। चर्चा में कई सुझाव भी आए,जिन पर हम कार्य करेंगे।
किसान निरंतर बढ़ें,हमारा देश बढ़े और भारत विकसित बने;यही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी नॉन-स्टॉप सरकार का संकल्प है।