गरीब व पीड़ित को न्याय दिलवाना ही उनकी प्राथमिकता – ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने परोपकार की भावना दिखाते हुए बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 27,500 रूपये फीस के रूप में देने की घोषणा की

ज्ञान चंद गुप्ता जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों की कर रहे हैं सहायता

गुप्ता ने सुनी लगभग 50 शिकायतें

पंचकूला, 23 जुलाई (ईशान टाइम्स)- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जनता दरबार के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, बल्कि गरीब व जरूरतमंदों की सहायता भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगांे की समस्याओं का निवारण करते हुए श्री गुप्ता ने परोपकार की भावना दिखाते हुए एक बेटी के दाखिला के लिए 27,500 रूपये की राशि वहन करने की घोषणा की। इसके अलावा बेटी को विश्वास दिलवाया कि उसकी पढ़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

आंचल सिंह को उच्च शिक्षा के लिए नहीं रहने देंगे पैसे की कमी

रजीपुर सेक्टर-17 की आंचल सिंह ने अपने पिता शमशेर सिंह के साथ गुप्ता को बताया कि वह गोविन्द नेशनल काॅलेज जोकि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से संबद्ध है, में बैचलर आॅफ फिजीकल एजूकेशन की छात्रा है और काॅलेज में सेकेड इयर की पढ़ाई के लिए उसे फीस के रूप में 27,500 रूपये जमा करवाने है। घरेलू हालात के कारण वह फीस जमा करवाने में असमर्थ है। गुप्ता ने मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तुरंत बेटी आंचल सिंह को कल ही 27,500 रूपये का चैक लेने को कहा। साथ ही यह विश्वास भी दिलवाया कि भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता देंगे। ताकि बेटी उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

आपसी झगड़ों को सहमति से सुलझाएँ

गांव भरेली में दो गुटों में आपसी झगड़े की शिकायत को लेकर, श्री गुप्ता ने दोनों गुटों के लोगों को आपसी सहमति से समझौता करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की समझौते ना होने पर वो पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई करने के निर्देश देंगे। 

सेक्टर 28 के अमीन चंद ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्रवधु का ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन किया था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया जबकि उनका, उनके पुत्र और पुत्री का ओबीसी सर्टिफिकेट बना हुआ है। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की मामले की जांच की जाए और यदि आवेदनकर्ता पात्र है उसका प्रमाण पत्र बनवाया जाए। 

गांव नाडा साहिब में बिजली की तार बदलने के दिए निर्देश

गांव नाडा साहिब निचरलवास से जीत राम ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली के 10 मीटर लगे हुए है जिस पर एक पतली तार से बिजली की सप्लाई हो रही है जिस पर बहुत अधिक लोड पड़ रहा है। जिसके कारण कोई भी हादसा होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने श्री गुप्ता से इस तार को लोड के अनुसार दूसरी तार से बदलने का अनुरोध किया। इस पर श्री गुप्ता ने यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को प्राथमिकता के आधार पर बिजली की तार बदलने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत लैटर पैड का निजी शिकायतों के लिए प्रयोग करने की शिकायत पर दिए जांच के आदेश

ग्राम पंचायत शामटू की लैटर पैड का निजी शिकायतों के लिए प्रयोग करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। गांव वासी ठाकुर सिंह ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच के लेटर पैड का पवन कुमार सुपुत्र सोमनाथ बार- बार लोगों की शिकायत के लिए प्रयोग करता है जबकि पंचायत की लैटर पैड सरपंच या पूरी ग्राम पंचायत यानी सभी चुने हुए प्रतिनिधि गांवों के हित में कार्यों के लिए कर सकते है।

जनता दरबार में जिला आईटी सोसायटी के अंतर्गत डी आईटीएस, हार्टोन, एचकेआरएनएल के कर्मचारियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और अपना मांग-पत्र सौंपा। श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पूरा करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

27 व 28 जुलाई को रत्तेवाली में समाधान शिविर का आयोजन

जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वो जनता दरबार के माध्यम से लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि आज आयोजित जनता दरबार में उन्होंने लगभग 50 शिकायतें सुनी। जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही समाधान किया और बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबन्धित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि गरीब व पीड़ित को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रत्येक कार्य दिवस पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा हाल ही में शनिवार और रविवार को भी बरवाला में समाधान शिविर का आयोजन कर अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि 27 व 28 जुलाई शनिवार और रविवार को भी रत्तेवाली में समाधान शिविर लगाया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लुबाना, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Check Also

Jak Skutecznie Obstawiać Zakłady Bukmacherskie: Poradnik Dla Początkującyc

Jak Skutecznie Obstawiać Zakłady Bukmacherskie: Poradnik Dla Początkujących Jak Ograć Bukmachera? ️ Content Juventus – …

1win Bahis Şirketinin Sah Web Sitesi 1win 2023 Online Spor Bahisleri, 1win Bahis Şirketine Giriş Yapı

1win Bahis Şirketinin Sah Web Sitesi 1win 2023 Online Spor Bahisleri, 1win Bahis Şirketine Giriş …

Plinko Casino Jeu Des Boules En Ligne & Bonu

Plinko Casino Jeu Des Boules En Ligne & Bonus Plongée Dans Le Online Casino Plinko: …

Мобильное Приложение Chatgpt Благодаря Gpt-4o Очень шустро Наращивает Выручку

Мобильное Приложение Chatgpt Благодаря Gpt-4o Очень шустро Наращивает Выручку” Скачать Мостбет и Андроид%2C Официальное Приложение Бк …

“pin-up 306 Casino ᐉ Rəsmi Kazino Saytı Pinup Onlay

“pin-up 306 Casino ᐉ Rəsmi Kazino Saytı Pinup Onlayn Rəsmi Veb Saytı Bağlayın️ Sürətli Ödənişlər, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *