जिम्मेदार लोगों को नींद से उठकर काम करना होगा: ओ पी सिहाग
पंचकूला, 11 जून(ईशान टाइम्स)। पंचकूला शहर सफाई के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है य़ह कहना है जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग का। इस बाबत बात करते हुए ओ पी सिहाग ने बताया कि पंचकूला जो कभी हरियाणा का सबसे सुन्दर शहर माना जाता था आज ये शहर प्रदेश के पुराने शहरो से भी बदत्तर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पंचकूला के प्रथम प्रत्यक्ष रूप से चुने गए महापौर के काम के प्रति उदासीन रवैए से सफाई के मामले में पंचकूला की ये हालत हो गई है ।
ओ पी सिहाग ने आज पंचकूला के सबसे व्यस्त चौक यानी सेक्टर 11-15 के चौक के पास सेक्टर 14 के शोरुमो की तरफ पड़ी खाली जगह जिसको तकनीकी भाषा में टोट लोट कहते हैं का दौरा किया तथा उसका हाल देखकर वो स्तंभ रह गए। ओ पी सिहाग ने कहा कि ये जगह 4-5 साल पहले काफी खूबसूरत थी ,इसकी अच्छी तरह से लैंडस्कैपिग की गई थी अब वहां पर पूरी गंदगी का साम्राज्य है तथा सारी खाली पड़ी जमीन पर कॉंग्रेस घास तथा भांग के पौधों ने अपनी जड़ें जमा ली है।
उन्होंने कहा कि इतने व्यस्त चौक के साथ खाली जमीन पर इतनी गन्दगी की भरमार तथा बड़ी बड़ी उगी हुई खरपतवार ने नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों तथा महापौर की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है । ओ पी सिहाग ने कहा कि ये सभी लोग तथा प्रशासन एवं सरकार के अन्य प्रशासनिक अधिकारी , पंचकूला के विधायक व अन्य नेता हर रोज यहां से गुजरते हैं। सिहाग ने कहा कि लगता है इन लोगों ने तो अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखी है पर मेरी व इस शहर की जनता की आंखे खुली हैं। सिहाग ने कहा कि जब शहर के सबसे व्यस्तम चौक के पास सफाई का इतना बुरा हाल तो बाकि शहर के हालात कैसे होंगे आप समझ सकते हैं।
पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल से आग्रह किया कि अगर उन के दिल में पंचकूला से जरा सा भी प्यार है तथा वो अपने दायित्वों को समझते हैं तो वो अगले सात दिन के भीतर शहर के तमाम चौको तथा मुख्य सडकों के आसपास अच्छी तरह से सफाई करवाना एवं उगे हुए कांग्रेस घास तथा भांग के पौधों को कटवाना सुनिश्चित करे । अगर शहर की अच्छी तरह से सफाई करवाना,सडकों के गड्ढे भरवाना, स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था करना उनके बस में नहीं है तो उनको अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।