मऊ (ईशान राय )।उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में विकाश पुरुष स्व.कल्पनाथ राय की कर्म भूमि मऊ में पिछले 12 साल से नैशनल हाई वे जो की गोरखपुर से बनारस को वाया गाजीपुर जोड़ता है का निर्माण चल रहा है ये निर्माण भी लगभग 85 प्रतिशत ही हो पाया है कुछ पुल और ओवर ब्रिज बनने रह गए हैं।इस निर्माण में बहुत से गांव का आने जाने का रास्ता हाई वे ने नहीं दिया है ।
एक गांव है शहरोज जहां से बहुत से भाजपा नेता , विरोधी दल के नेता ,हर बिरादरी के ऊंची राजनीतिक रूसुक रखने वाले लोग आते है इसी गांव में बहुत से उच्च अधिकारी आई ए एस ,आई पी एस, इंस्पेक्टर , फौज में उच्च पदों पर नियुक्त और सेवा निवृत लोग रहते हैं ।
शहरोज से ही प्राचीन शिव मंदिर नोसमर बारहदुआरियां के जाने मार्ग है जो बिलकुल ही चलने योग्य नहीं है ।पिछले दिनों इसी मार्ग पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी को जाने जा रास्ता एनएचएआई के साथ लगते पेट्रोल पंप से है वह भी जल्द ही लोहे की सुरक्षा रेलिंग लगा कर बंद हो जाएगी ।ग्रामीण परेशान हैं की वे कैसे आयेंगे जायेंगे।एक अंडर पास बना है जहां से बड़ी गाडियां नहीं निकल सकती ।
सर्विस रोड भी नहीं है ।बरसात में पानी भर जाता है निकासी होती है ग्रामीण समाज सेवियों ने कई पत्र लिखे एनएचएआई अधिकारियों को लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला ।न राजनेता इसका संज्ञान ले रहे अब ग्रामीण इस मुद्दे को ले चुनाव बहिष्कार करने की सोच रहे ।सरकार इस मुद्दे को शीघ्र हल करे । (ग्रामीणों ने 2019से लगातार पत्र लिखे कुछ संलग्न हैं ।)