मऊ (उत्तरप्रदेश)[ ईशान टाइम्स] । जिले के शहरोज गांव में कृष्ण मुरारी राय ,गणेश राय (मास्टर साहब ),देवेश राय (मंटू), प्रद्युम्न राय (खुट्टूर)मनीष राय और परिजनों ने अपने पिता स्व.अनिरुद्ध राय (मास्टर साहब)की 47वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित किया।
इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में अंकुर राय शहरोज , मनीष राय, विशाल राय, निमेष राय ,और उनके सहयोगी युवाओं ने सभी को कम्बल बांटे। शहरोज के देवेश राय (मंटू), सूरत में व्यवसाई है और उन्होंने सैकड़ों लोगों को रोजगार दिया है । वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और सभी के दुख सुख में सहभागिता भी करते हैं।












