पंचकूला/ 29 दिसंबर (Ishantimes):- पंचकूला पुलिस की राइडर-4 टीम ने गश्त के दौरान सतर्कता का परिचय देते हुए स्नैचिंग की एक गंभीर वारदात का महज दो घंटे के भीतर सुलझाकर नगर कीर्तन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनने वाले तीन शातिर स्नैचरों को मजह 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को डेराबस्सी निवासी 60 वर्षीय महिला पंचकूला के सेक्टर-4 में अपने भाई के घर आई हुई थीं। उसी दिन वह नगर कीर्तन देखने गई थीं। नगर कीर्तन के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर तीन युवकों ने महिला के कानों से सोने की बाली झपट लीं और मौके से फरार हो
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई। इस दौरान गश्त पर तैनात राइडर-4 टीम, जिसमें एसपीओ नरेश, एसपीओ जसवीर एवं सेक्टर-2 पुलिस चौकी टीम जिसमें एएसआई कुलदीप सिंह व मुख्य सिपाही राकेश ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए शिकायत मिलने के महज दो घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंदा निवासी जिला नागपुर, महाराष्ट्र, विक्रमजीत उर्फ बॉबी निवासी अमृतसर, पंजाब तथा वीरू निवासी नागपुर के रूप में हुई है। तीनों आरोपी वर्तमान में मनीमाजरा, चंडीगढ़ में किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गोविंदा के खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है, जबकि विक्रमजीत के खिलाफ पूर्व में लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज रह चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गई सोने की बाली भी बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने साफ किया है कि कानून तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।





