ishantimes

सड़क सुरक्षा के लिए पंचकूला ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल

, झाड़ियों व घास की काट- छांट कर साइन बोर्डों को बनाया विजिब

पंचकूला /26 दिसंबर( ईशान राय)- पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक एवं उनकी टीम ने मतावली से रायपुर रानी रोड तथा कालका–शिमला हाईवे पर विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे ट्रैफिक साइन बोर्डों को पूरी तरह साफ किया गया तथा उनके आसपास उगी झाड़ियों व घास की काट-छांट कर साइन बोर्डों को पूरी तरह विजिबल बनाया गया। लंबे समय से झाड़ियों और गंदगी के कारण कई साइन बोर्ड वाहन चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे विशेषकर रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात्रि में कम रोशनी और कोहरे के दौरान स्पष्ट साइन बोर्ड वाहन चालकों के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। साफ व स्पष्ट संकेत मिलने से वाहन चालक समय रहते गति नियंत्रित कर सकते हैं, मोड़, चौराहे, ढलान व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रह सकते हैं, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।

डीसीपी ट्रैफिक एवं क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल चालान या कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना प्राथमिक लक्ष्य है। भविष्य में भी जिले के अन्य मार्गों पर इसी प्रकार के अभियान चलाकर ट्रैफिक संकेतों की नियमित जांच, सफाई और रख-रखाव किया जाएगा।

पंचकूला ट्रैफिक पुलिस आमजन से अपील करती है कि कोहरे/रात्रि में वाहन चलाते समय ट्रैफिक साइन बोर्डों का पालन करें, रात्रि में विशेष सावधानी बरतें और सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें।

Scroll to Top