ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

विजय दिवस के अवसर पर ECHS कार्ड होल्डर एक्स-सर्विसमैन के लिए भव्य स्वास्थ्य शिविर

लगभग 270 पूर्व सैनिकों को मिला निःशुल्क परामर्श, उपचार व दवाइयां

रसड़ा(ईशान टाइम्स), विजय दिवस 16 दिसम्बर 2025 के अवसर पर प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर द्वारा आशीर्वाद मैरेज हाल, नाथ बाबा मठ, रसड़ा में ECHS कार्ड होल्डर आर्मी के एक्स-सर्विसमैन के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 270 पूर्व सैनिकों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जांच, उपचार एवं दवाइयों का वितरण किया गया।

शिविर के दौरान सभी एक्स-सर्विसमैन को ECHS कार्ड के माध्यम से प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में उपलब्ध निःशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस जानकारी से पूर्व सैनिकों में विशेष खुशी देखने को मिली और लंबे समय से जुड़े उनके कई सवालों व शंकाओं का समाधान हुआ।

स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने पूर्व सैनिकों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर उचित चिकित्सकीय सलाह दी। मौके पर ही आवश्यक दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण विशेषता रही CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की विशेष ट्रेनिंग, जिसमें एक्स-सर्विसमैन को आपात स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी गई।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की सहभागिता रही। सभी ने प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर पूर्व सैनिकों के सम्मान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अत्यंत सराहनीय हैं।

Scroll to Top