हिंदू नेता महंत मनोज शर्मा को मिल चुकी है,जान से मारने की धमकी,बोले — “लश्कर-ए-खालसा और आईएसआई करवा सकते हैं हमला, तुरंत सुरक्षा दी जाए”


चंडीगढ़(संजय राय,ईशान टाइम्स )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद,चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें खालिस्तानियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा तैयार किए गए आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-खालसा’ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि इस गंभीर मामले की जानकारी उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को पहले ही दे दी है, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह हिंदुओं,विशेष रूप से ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है, उससे उन्हें आशंका है कि आतंकवादी किसी भी वक्त उन पर हमला करवा सकते हैं।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत प्रभाव से उन्हें केंद्रीय सुरक्षा, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, और रिवॉल्वर जारी की जाए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



