ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

डाइट पंचकूला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पंचकूला,कमल कलसी।, जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान, पंचकूला में 24 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पंचकूला जिले के हिंदी प्रवक्ताओं का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। डाइट की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती रश्मि शर्मा ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर शिक्षकों को जागरूक किया। इसमें नई शिक्षा नीति, पाठ योजना, गद्य शिक्षण, कविता शिक्षण, बहुभाषिकता, रचनात्मक लेखन, विद्यालय आधारित आकलन, ई कंटेंट, हिंदी में इंटरनेट का प्रयोग, अनुमान और कल्पना, पोक्सो एक्ट, कक्षा में अनुशासन, समास शिक्षण, शब्दकोश, कला समेकित शिक्षा, अभिव्यक्ति और माध्यम, एन पी एस टी आदि विषयों पर श्रीमती बबीता, नूतन वर्मा, कुसुमलता, सुशीला देसवाल, रजनी अग्रवाल,डॉ. सुनील रानी, डॉ. विनोद शर्मा, वीरेंद्र गौड़, डॉ. जसवंत सिंह तथा डॉ अश्वनी शांडिल्य ने गतिविधि आधारित व्याख्यान दिए। अंतिम दिन प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति भी दी। डाइट प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी, पंचकूला श्रीमती संध्या छिकारा ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखने पर बल दिया।

Scroll to Top