ishantimes

Upcoming Games

Follow Us On

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 महिला छात्राओं के यौन शोषण (मौलेशन) का आरोप

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में लिया स्वत: संज्ञान

दिल्ली( इंद्र यादव )। 4 अगस्त 2025 को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में पीए मुरली (श्री शृंगेरी मठ के प्रशासक) की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। इसमें BNS की धारा 75(2), 79 और 351(1) के तहत यौन उत्पीड़न, अश्लील मैसेज भेजना, अनचाही शारीरिक संपर्क और धमकी जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने शिकायत की।
अतिरिक्त खुलासा: जांच के दौरान संस्थान के बेसमेंट से एक वॉल्वो कार जब्त हुई, जिस पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट “39 UN 1” लगी थी। इसके लिए 25 अगस्त 2025 को अलग FIR दर्ज की गई (धारा 345(3), 318(4), 336(3), 340(2) BNS) स्वामी चैतन्यानंद फरार हैं और दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में उनकी तलाश की जा रही है। श्री शारदा पीठम (शृंगेरी) ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है और उनके कार्यों को “अवैध व अनुचित” बताया है। आरोपी पर पहले भी मौलेशन और फ्रॉड के मामले दर्ज हो चुके हैं, जो अब फिर से सामने आ रहे हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में चैतन्यानंद की whatsapp chat हाथ लगी है, कुछ चैट उसने छात्राओं पर दबाव बनवाकर डिलीट भी करवा दी है।चैट से खुलासा हुआ कि वह छात्राओं को रात में मैसेज करता था. उसने एक छात्रा को मैसेज किया कि मेरे कमरे में आ जाओ, एक अन्य चैट में वह छात्रा को विदेश घूमने का झांसा देता नजर आया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान ले लिया है। आयोग ने पुलिस से इस केस में तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

Scroll to Top