हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों को दिया दीवाली का तोहफा
श्री गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी मंगलपांडे के नाम से करने की करी घोषणा
9 साल बनाम 48 साल, नौ सालों में 48 सालों की तुलना में हुए कई गुणा अधिक विकास कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला में हो चुके है 5000 करोड़ रूपये के विकास कार्य और कई अन्य बड़ी विकास परियोजनाएं पाईपलाइन में – विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 26 अक्टूबर-(ईशान टाइम्स)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियों विशेषकर सैक्टर 15 के लोगों को दीवाली का तोहफा देते हुए 5.50 करोड़ रूप्ये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने सामुदायिक केंद्र सैक्टर 15 का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी मंगलपांडे के नाम से करने की घोषणा की जिन्होने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभााई थी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और स्थानीय पार्षद जय कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण से सैक्टर 15 वासियों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र लोगों के सामाजिक जरूरतों ( विवाह, शादी के समारोह) को पूरा करने के साथ साथ इंडोर खेल गतिविधियों जैसे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, आदि के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि सामुदायिक केंद्र के हाॅल में एसी की सुविधा तीन महीने के अंदर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सामुदायिक केंद्र में सूइट रूम के अलावा टेबल टेनिस रूम, लाईब्रेरी और जिम की व्यवस्था भी की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने पर उनका विशेष फोकस रहा है। आज का युवा तेजी से नशे के चंगुल में फसता जा रहा है जिससे उसका स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है साथ ही समाज में भी उसे बुरी नजर से देखा जाता हैं। हम युवाओं की उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाकर उन्हें नशे की बुरी आदत से बचा सकते है। इसी उदेश्य से प्रत्येक सैक्टर में एक छोटा स्पोर्टस कांपलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें सिंथेटिक ट्रैक के अलावा लॅान टेनिस और बास्केट बाल खेलने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा कुछ पार्को में किक्रेट की नेट प्रैक्टिस का प्रावधान भी किया जाएगा ताकि बच्चे खेलों से जुड़े रहे।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज 26 अक्टूबर है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष पूरे कर लिए है। उन्होने इस कार्यकाल को 9 साल बनाम 48 साल बताते हुए कहा कि जितने विकास कार्य इन 9 सालों में हुए है उतने 48 सालों (1966-2014)मे भी नही हुए। पंचकूला का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक जिला पंचकूला में 5000 करोड़ रूपये के विकास कार्य हो चुके और कई बड़ी विकास परियोजनाएं पाईपलाइन में हैं।
पिछले 9 सालों में करवाए गए प्रमुख विकास कार्यो का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में 18 नए सामुदायिक केद्र का निर्माण किया गया। इसके अलावा गांवों में भी 53 नए सामुदायिक केद्र, सैक्टर 19 पंचकूला में लगभग 32 करोड़ रूपये की लागत से आरओबी और 1100 करोड़ रूप्ये की लागत से पंचकूला- यमुनानगर एचएच-73 का निर्माण करवाया गया। उन्होने बताया कि माता मनसा देवी परिसर में लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। श्री गुप्ता ने बताया कि जिला में पीने के पानी की समस्या न रहे इसके लिए 62 करोड़ रूप्ये की लागत से कजौली वाटर वर्कस से पंचकूला तक 25 किलोमीटर लंबी पाईप लाइ्रन बिछाई गई। पंचकूला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना जंहा शहर के साथ साथ गांव और पहाड़ी क्षेत्र मोरनी की ढानियों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. रीचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, एक्सईएन प्रमोद कुमार, एसडीओ अजय गौतम, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पाषर्द सुरेश वर्मा, रितु गोयल, हरेंद्र मलिक, राकेश बालमिकी, सुनित सिंगला, ओमवती पूनिया, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक और संदीप यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जसबीर गोयत, एमीनेंट पर्सन केसी भारदवाज, आरडब्लयू प्रधान सुनील वशिष्ट, आशीष गुलेरिया, राजेश शर्मा, दौलत राणा, गीता दत्ता, एच सी गेरा, तरूण, धर्मपाल मंगला, दीनेश चैहान, पायल शर्मा, जय भगवान कंबोज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।