![](https://ishantimes.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240714-WA0025-797x1024.jpg)
पंडित हरि प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 20 जुलाई को चलाई जाएगी निशुल्क बस
हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज व कांग्रेस नेता संजीव भारद्वाज बस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवानाखेतपुराली से चलकर माजरी तक जाएगी निशुल्क बस
पंचकूला(ईशान टाइम्स )। पंडित हरि प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकुला की ओर से 20 जुलाई की को निशुल्क बस सेवा शुरू की जाएगी। इस बस को हरियणा कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुधा भारद्वाज व संजीव भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह बस सेवा खेतपुराली से शुरू होकर माजरी, टिबी, रतेवाली, श्यामटु, टोका, खांगेसरा, मटेवाला, बिल्ला, भानु, मान्यका, रामगढ़, से होते हुए माजरी तक जाएगी।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि निशुल्क बस चलने से कॉलेज जाने वाले विधार्थियों व कामकाज पर जाने वाले लोगों को फायदा होगा। समय पर विद्यार्थी कॉलेज पहुंच सकेंगे। इससे पहले एक बस चलती थी, जिसका लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिस कारण से लोग भी अपने गतंव्य पर भी देरी से पहुंचते थे। ट्रस्ट की ओर से बस चलने से रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि 20 जुलाई को गांव खेतपुरी से सुबह 11 बजे चलेगी। 11. 20 बजे टिबी पहुंचेगी। इसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर रतेवाली, दोपहर 12 बजे श्यामटु, 12 बजकर 10 मिनट पर टोका, 12 बजकर 30 मिनट पर खांगेसर, 12 बजकर 50 मिनट पर मटेवाला, 1 बजकर 20 मिनट पर बिल्ला व भानु के बस स्टॉप पर, 1 बजकर 30 मिनट पर मान्यका, 1 बजकर 40 मिनट पर रामगढ व दोपहर दो बजे अंतिम स्टॉप माजरी का होगा।