आज़ादी की लड़ाई में लड़ने वाले वीरों को उनके बलिदान को हमेशा याद रखें-मनोहर लाल


स्कूली बच्चों ने इंकलाब जिंदाबाद-इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातर्म व भारत माता की जय-जयकार के नारों से मुख्यमंत्री की शहीदी दिवस की यादें ताजा कर दी और मुख्यमंत्री ने इसका जवाब दिल से निकलेगी, न मरकर भी वतन की उल्फत मेरी मिट़्टी से भी खुशबू ए वतन आएगी की पंक्ति द्वारा दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन उन महान शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि यदि हम मैं, मेरा घर और मेरे परिवार से ऊपर उठकर मेरे देश के लिए जीने सीखे।
आजादी के बाद देश ने आर्थिक तरक्की की है और हमें प्रण लेना चाहिए कि हम देश की रक्षा, सुरक्षा व विकास में क्या योगदान दे सकते है। आज भारत एक बार फिर विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के आंदोलन के दौरान दिए गए सर्वोंच्च बलिदान के शहीदों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्होंने तिरंगा हाथ में लिए स्कूली बच्चों के बीच जाकर फोटो खिचवाकर युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भर दिया

20180323_101858

मुख्यमंत्री ने 11-15 चौक का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने व उनकी प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व शहीदभगत सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीश भगतसिंह के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सांसद रत्तनलाल कटारिया, विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, डिप्टी मेयर सुनील तलवार, उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल,एसडीएम पंकज सेतिया, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग, शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष जगदीश भगतसिंह, जाने माने इतिहासकार प्रो. एमएन जुनेजा, प्रो. हरबंस लाल, वीरेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, संजय आहुजा, कृष्ण ढुल सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

IMG-20180323-WA0035

 मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि सामुहिक रूप से बैठक कर चर्चा करना व निर्णय लेना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति व परंपरा रही है और पूरा मंत्रीमंडल एक जुट है और प्रदेश के हित के लिए सामुहिक निर्णय लेता है।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला सेक्टर11-15 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे और मंत्रियों द्वारा गुप्त बैठक किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस है और हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा लेना का दिन भी है।

Check Also

हरियाणा के सीआईडी चीफ सौरभ सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

चंडीगढ़ ( संजय राय ,ईशान टाइम्स)।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि …

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित किया तरुण भंडारी ने

पंचकूला, (संजय राय ,ईशान टाइम्स)- प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर …

निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर हुआ शुरू कुंभ श्रद्धालुओं के लिए

कुंभ क्षेत्र प्रयाग ( ईशान टाइम्स ) ।एच० पी० होम्यो केयर (गोरखपुर) द्वारा प्रयागराज कुंभ …

2 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक

– समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया जायेगा …

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है – अनिल विज लोगों के जाने और सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *