14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में


कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई ।

बेंगलुरु/ दिल्ली (इंद्रा राय)1दिसंबर । कर्नाटक राज्य आईएफएसएमएन के अध्यक्ष और एआईएमसी के सह संयोजक श्री बीएस देशपांडेय द्वारा एक गॉगल मीट का आयोजन किया गया और आजीवन सदस्य धीरज कुमार द्वारा समन्वयित किया गया।

बेंगलुरु में दो दिवसीय कर्नाटक राज्य आईएफएसएमएन संचालन समिति की बैठक और उसके बाद एक सेमिनार की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई।
आईएफएसएमएन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, एनएमसी के सह संस्थापक और आरपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पबित्रा मोहन सामंतराय ने बैठक की अध्यक्षता की।
गहन चर्चा के बाद सर्वसम्मति से 14 और 15 दिसंबर को बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
कर्नाटक राज्य आईएफएसएमएन के अध्यक्ष और एआईएमसी सह संयोजक श्री बीएस देसपांडेय को टीम कर्नाटक आईएफएसएमएन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है और उन्हें आगामी रविवार को बेंगलुरु में एक भौतिक तैयारी बैठक बुलाने के लिए कहा गया है।

श्री बीएस देशपांडेय आयोजन करेंगे और आवश्यक व्यवस्था करेंगे
डॉ. पबित्रा मोहन सामंतराय समन्वय करेंगे और दोनों ने सदस्यों से सहयोग, समर्थन, भागीदारी और सक्रिय भागीदारी की मांग की है और दोस्तों से दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

प्रदेश महासचिव कॉ. सुरेश, उपाध्यक्ष सी केशवमूर्ति, नरेंद्र बाबू, शिवमोघा जिला अध्यक्ष, श्री अमरनारायण स्वामी, आजीवन सदस्य संजय राय(चंडीगढ़), टी बसापा ((एपी), सुशील कुमार शर्मा, (यूपी), धीरज कुमार (झारखंड), जगदीश यादव (हरियाणा), ताहिर अहमद (ओडिशा),पंकज मिस्त्री (झारखंड), सुब्रत दाश (ओडिशा), केडी मिश्रा (दिल्ली) प्रियब्रत नायक (ओडिशा), सुशांत सोनी (झारखंड), नीलकंठ दाश (ओडिशा), गोविंद रात्रे (छत्तीसगढ़), पार्थो रे (कोलकोट्टा)) और सदस्य देश ने सार्थक चर्चा में हिस्सा लिया
दिल्ली अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रसाद सैनी ने अपने विचार-विमर्श में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में दिल्ली इकाई का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया और संजय राय और धीरज कुमार ने इसका समर्थन किया।
तकनीकी समस्याओं के कारण IFSMN के संस्थापक, आजीवन, सक्रिय सदस्य और कई पदाधिकारी Google मीट में शामिल नहीं हो सके

सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई

Check Also

सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया

पंचकुला(डॉ इंद्रा राय ,ईशान टाइम्स)|मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) …

देश में मोदी और हरियाणा में अनिल विज मेरे लिए भगवान समान: वीरेश शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व उनके तमाम पदाधिकारी अनिल विज …

रोहिणी विधानसभा से भाजपा  प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का विशाल रोड-शो के साथ चुनाव प्रचार सम्पन्न

*जगह-जगह फूल बरसाकर लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी का स्वागत* *जय श्रीराम, भारत माता की …

भाजपा सरकार बनने से बढ़ेगा देश की राजधानी दिल्ली का गौरव  : धनखड़

 भाजपा के पक्ष में बना राजनीतिक माहौल,भाजपामय हुई समस्त दिल्ली    भाजपा राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश …

चरखी दादरी के गांव रामलवास में नहीं हो रहा कोई खनन व जल दोहन – कृष्ण लाल पंवार

ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित माइन के विरूद्ध की जा चुकी है कार्रवाई 11 दिसंबर, 2024 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *