हरियाणा में है विदेश सहयोग विभाग फिर भी फर्जी ट्रैवल एजेंट का बोलबाला: कुमारी सैलजा

सरकार को अपने स्तर पर करें फर्जी ट्रेवल एजेंट का शिकार हुए युवाओं के पुनर्वास की व्यवस्था

चंडीगढ़, 19 फरवरी(डॉ इंद्रा राय ,ईशान टाइम्स)।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिच, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग का गठन किया हुआ है बावजूद इसके विदेश में रोजगार और अच्छी कमाई के लालच में युवा कैसे फर्जी ट्रेवल एजेंट का शिकार हो रहे है। सरकार सबसे पहले पता लगाए कि किस-किस देश में कितने युवा अवैध तरीके से गए है, उन सभी को सम्मान वापस लाकर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा ही की जाए।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने नवंबर 2019 में विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से मुक्ति दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग का गठन किया था। सभी का पता था कि पंजाब की तरह  हरियाणा के युवा भी विदेशों में पढ़ाई और नौकरी के लिए जाने लगे हैं और हरियाणा में यह रूझान काफी तेजी से बढ़ रहा था। विदेश में जाने वाले प्रत्येक युवा की यह विभाग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मदद करेगा ऐसा दावा सरकार की ओर से किया गया था। एक आईएएस स्तर का अधिकारी इसका नोडल अफसर नियुक्त किया गया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार इस विभाग का गठन कर भूल गई अगर सरकार को यह याद रहता तो वह रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवाओं को अपने स्तर पर भेजती ताकि युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार न होना पड़े और विदेश में उन्हें सुरक्षा भी मिल सके।

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कंसने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवार्ई करनी चाहिए। साथ ही सरकार ये भी पता लगाए कि किस देश में कितने युवा फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार होकर अवैध रूप से विदेश गए है, उन सभी का आकंडा जुटाकर उन्हें सम्मान देश में वापस लाया जाए और सरकार अपने स्तर पर ही उनके पुनर्वास का प्रबंध करें। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और बेडियां डालकर डिपोर्ट किया है उससे हर देशवासी को दुख तो हुआ है साथ इस अपमान से शर्मिंदगी महसूस हो रही है।  कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस काफी समय से फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। आखिरकार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए फर्जी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हरियाणा सरकार को भी इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।

Check Also

हरियाणा-यूकेसेंटरऑफएक्सीलेंसऑनसस्टेनेबलक्रॉपपोस्ट-हार्वेस्टमैनेजमेंटएंडकोल्डचेनपंचकूलामेंहोगीस्थापित

हरियाणा सरकार ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यू.के.) के साथ किया समझौता ज्ञापनमुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में हुए  समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षरखेत से उपभोक्ता तक बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और ताजगी को बनाए रखने में मिलेगी मदद चंडीगढ़, 19 फरवरी –(संजय राय ,ईशान टाइम्स)  हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ाने की दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए, बागवानी फसलों के लिए हरियाणा-यूके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन सस्टेनेबल क्रॉप पोस्टहार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड कोल्ड चेन स्थापित करने के लिए बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पंचकूला में स्थापित होने वाले इस अत्याधुनिक केंद्र का उद्देश्य खेत से उपभोक्ता तक बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और ताजगी को बनाए रखते हुए कटाई के बाद होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम करना है।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।हरियाणा सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू ने हस्ताक्षर किए, जबकि विश्वविद्यालय की ओर से बर्मिंघम विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर (अंतर्राष्ट्रीय) प्रोफेसर रॉबिन मैसन ने हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत का खाद्यान्न भंडार होने के कारण हरियाणा तेजी से ताजे फलों और सब्जियों के उत्पादन में विविधता ला रहा है। इस विस्तार के लिए कोल्ड चेन के प्रभावी प्रबंधन की आवश्यकता है ताकि इस बागवानी क्षेत्र में कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र गुणवत्ता सुनिश्चित करने, बर्बादी को कम करने और हरियाणा में कृषि समुदाय का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उत्कृष्टता केंद्र एक छत के नीचे एक व्यापक अनुसंधान और परीक्षण केंद्र के रूप में काम करेगा, जो फलों और सब्जियों के कटाई के बाद के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। यह सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएस एचएयू), हिसार और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अनुसंधान और परीक्षण सेवाएं भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें कटाई के बाद के प्रबंधन और कोल्ड चेन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और प्रयोग करने में मदद मिलेगी।हरियाणा-यूके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  के प्रमुख उद्देश्यों में दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल विकसित करके कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करना, बागवानी उत्पादों के लिए कुशल कोल्ड चेन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करके और प्रगति का समर्थन करके कोल्ड चेन नवाचारों कोको बढ़ावा देना, कोल्ड चेन प्रौद्योगिकियों के लिए इनक्यूबेशन समर्थन प्रदान करके तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना, ऊर्जा-कुशल कोल्ड चेन समाधानों पर अत्याधुनिक अनुसंधान और टिकाऊ व्यापार मॉडल के विकास के माध्यम से टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देना और बागवानी उपज की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से कोल्ड-चेन प्रथाओं और कटाई के बाद के प्रबंधन (पीएचएम) के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय ढांचा स्थापित करना शामिल है।मुख्य शोध गतिविधियों के अलावा, केंद्र व्यवसायों और किसानों के लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और ऊष्मायन सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उन्हें तेजी से विकसित हो रहे कृषि परिदृश्य में अनुकूलन और विकास करने में मदद मिलेगी।हरियाणा सरकार ने CoE-SPMCC के विकास के लिए पंचकूला के सेक्टर 21 में बागवानी निदेशालय से सटी 15 एकड़ जमीन आवंटित की है। केंद्र में एक प्रशिक्षण केंद्र, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन क्षेत्र, परीक्षण केंद्र और प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र होगा।इस सहयोग से, हरियाणा फसल कटाई के बाद टिकाऊ प्रबंधन और कोल्ड चेन प्रथाओं में एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है, जो खाद्य अपशिष्ट को कम करने और बागवानी खेती की लाभप्रदता और स्थिरता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।बर्मिंघम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ पंचकूला में केंद्र के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए यूके और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के एक संघ का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संघ में हेरियट-वाट विश्वविद्यालय, क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय, लंदन साउथ बैंक विश्वविद्यालय और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) शामिल हैं। इस सहयोगात्मक प्रयास ने केंद्र के डिजाइन और स्थापना को प्रेरित किया है, जिसमें बर्मिंघम विश्वविद्यालय ऊर्जा और शीतलन, ऊर्जा संक्रमण और भंडारण के लिए लचीले सिस्टम दृष्टिकोण और इन प्रौद्योगिकियों के सामाजिक प्रभावों को समझने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, बागवानी विभाग के प्रमुख डॉ. अर्जुन सिंह सैनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। …

उस्ताद शाहिद परवेज़ की राग शुद्ध सारंग की प्रस्तुति ने जीता दिल

पीजीआई के भार्गव आडिटोरियम में स्पिक मैके के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में भारत के …

पाकिस्तान से आये सिंधी हिंदू श्रद्धालु महाकुम्भ में संगम स्नान कर हुए धन्य

सनातन आस्था की पुकार सुन पाकिस्तान से महाकुम्भ में शामिल होने आये सिंधी हिंदू परिवार …

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए मीडियाकर्मियों की बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़, 4 फरवरी (,संजय राय ईशान टाइम्स)। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां महाकुंभ …

सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया

पंचकुला(डॉ इंद्रा राय ,ईशान टाइम्स)|मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *