पँचकुला( ईशान टाइम्स )क्रांतिकारी भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को स्वंतंत्रता सेनानी और अमर शहीद का दर्जा कब मिलेगा ?कांग्रेस ने नहीं दिया ,भाजपा देगी नही ,उनकी याद में पंचकूला के सेक्टर 11,10,15,14 के गोल चक्कर के पार्क में मूर्ति स्थापित है उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ,राज्यपाल से मिन्नत कर रही है समिति , समिति के ये अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह जी जो कि भगत सिंह को अपने जीवन मे जीते हैं ।उनके ही प्रतिरूप में अपनी भेष भूसा बनाये स्वतंत्रता संग्राम के सैनिकों की सभी स्कूलों में ,सभी सभाओं में जा के उनके बारे में कार्यक्रम आयोजित करते हैं । इनको कौन नही पहचानता इस ट्राई सिटी में लेकिन शहीद भगत सिंह को लोग भूल गए ।मूर्ति उद्घाटन करने से कहीं कोई इनको कम्युनिस्ट न कहने लगे ये डर है क्या ? स्वतंत्रता सेनानी और उस संग्राम में शहीद हर सेनानी देश की शान है न कि एक दल की…….नव वर्ष प्रतिपदा 2075 के कार्यक्रम में इन शहीदों के चित्र पर किसी ने एक पुष्प अर्पित नही किया , राज्यपाल सहित बहुत से कथित देश भक्त आये थे इस समारोह में कल 18 मार्च 2018 की शाम में ,कोई तबज्जो इनको नही दी गई तो पुष्प अर्पित न देख जगदीश भाई ने थाल में से पुष्प ले इन सभी के चरणों मे अर्पित किया तो मैं अपने को रोक न सका ……..😢 इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद 23 मार्च को इनका शहीदी दिवस है उस दिन बहुत भक्त यही दिखाई देंगे फ़ोटो खींचते खिंचाते।
हुआ नवरात्रि ब्रत धारियों का ब्रत भंग…..
नवरात्रि ब्रत का पहला दिन था आयोजकों ने ब्रती लोगों के भोजन की ब्यवस्था अलग से की थी लेकिन खीर ने सभी के ब्रत भंग करवा दिए ।ब्रत के चावल अलग होते हैं उसकी खीर अलग बनती है ।लेकिन दोनों खीर परोसने वालों ने मिक्स कर दी जिससे बहुत से लोगों के 9 दिन के ब्रत भंग हुए ये आस्था से खिलवाड़ भी हुआ कल ब्यवस्था की कमी से ।
(Photo capstan-नैशनल जॉर्नलिस्ट वेलफ़ेयर बोर्ड के वाइस चैयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार संजय राय , और क्रांतिकारी भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों के लिए बनी समिति पंचकूला के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह