कांग्रेस व टीएमसी को 4-4 व भाजपा को मिली 2 सीटे
नई दिल्ली (ईशान टाइम्स)।सात राज्यो मे रिक्त विधान सभा के हुए चुनावो के आज नतीजे आज घोषित हो गये।
हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से चुनाव जीतीं तो वहीं नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के के. एल. ठाकुर को करीब 9 हजार वोटों से हराया। हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को कड़े मुकाबले में 1571 वोटों से हराया। पहले ये तीनों सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास थी।
पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला सीट पर हुए उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। रायगंज, बागदा, रानाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है। रायगंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 50 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी। वहीं बागदा सीट पर टीएमसी की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने 33455 वोटों से जीत हासिल की। इसके अलावा राणाघाट से टीएमसी के मुकुट मणि ने बीजेपी के मनोज कुमार बिस्वास को करीब 39 हजार वोटों से हराया। मानिकतला सीट पर टीएमसी की सुप्ती पांडे ने बीजेपी के कल्याण चौबे को 62312 वोटों से हराया।
पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया। पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।
तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है। डीएमके के अन्नियुर शिवा @ शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के अन्बुमणि. सी को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया।
बिहार की रुपौली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से विधायक रही बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। बीमा भारती के जेडीयू में शामिल होने की वजह से यहां सीट रिक्त हुई थी। बीमा भारती ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वहां भी वह तीसरे नंबर पर रहीं। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 8246 वोटों से जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी रिजल्ट सामने आ गया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने 3027 वोटों से जीत दर्ज की, तो वहीं कांग्रेस से धीरन शाह की हार हो गई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कमलेश प्रताप शाह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यह सीट खाली हो गई।
Check Also
मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे
डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …
14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में
कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …
IFSMN Karnatka meeting held through google meet
IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …
क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा
(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …
अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड
परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …