सैनिको के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 114 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ………….
चंडीगढ़(ईशान टाइम्स ब्यूरो)।अपने सामाजिक दायित्व और कर्तब्यों का निर्बहन करते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की मधुर स्मृति में शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में तैतीसवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 114 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया !
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर सरदार सतनाम सिंह संधु इस रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे , साथ ही साथ रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेंटर पिंजौर के पुलिस महानिरीक्षक नरिंदर पाल , बरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला , अनिल कुमार दुबे , हरिशंकर मिश्रा , शशिशंकर तिवारी , महेंद्र चौबे , पवन कुमार शर्मा , महेन्दर नाथ दुबे , अरबिंद दुबे , अरविन्द सिंह , राजेश मौर्या , अंकुश गुप्ता , रेनू रोहिल्ला , मदन यादव , चन्द्रमा मिश्रा , उज्जवल सिंह , लाल झा , चन्द्र भान मौर्य , राम ललन , कप्तान सिंह , ओम प्रकाश तिवारी , भैरू गिरी , नंद कुमार यादव , अमीत सिंह , आर एन मौर्य , वरिष्ठ पत्रकार संजय राय , एडवोकेट विनय कुमार सिंह , सोनी गोयल , ओमप्रकाश यादव , सत्यम ओझा , कृपानंद ठाकुर , शिवानंद मिश्रा , डी के सिंह , अनिल तिवारी , उमेश मौर्या , अनुज सिन्हा , भारती कांसल , सोनाली , माधुरी पाण्डेय आदि गनमान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की !
चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट ने सभी रक्तदाताओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा इस शिविर में चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा !संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों , रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !